देवबंद में जनकल्याण को 24 घंटे तक होगा बगलामुखी महायज्ञ

0
100

Public welfare will be held for 24 hours in Deoband

देवबंद : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की बैठक में होली से एक दिन पूर्व 24 घंटे तक मां बगलामुखी महायज्ञ के आयोजन का निर्णय लिया गया।

मोहल्ला लहसवाड़ा स्थित बाबा बालगिरी महादेव मंदिर में हुई बैठक में भाजयुमो के जिला महामंत्री अभिषेक त्यागी ने कहा कि मां काली और बगलामुखी दुष्टों का संहार करने वाली हैं। सृष्टि में यज्ञ एक अनादि महानुष्ठान है। यज्ञ से देवी, देवता, मनुष्य अर्थात संसार के सभी प्राणियों का कल्याण होता है। राजीव धीमान व मनीष त्यागी ने बताया कि आचार्य सूर्यांश, अंकित, बसंत भारद्वाज और आचार्य हिमांशु शर्मा महायज्ञ संपन्न कराएंगे। महायज्ञ का व्यवस्था प्रमुख सुमित सैनी को बनाया गया। रणजीत वाल्मीकि और राहुल वाल्मीकि ने बताया कि स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती और स्वामी दीपांकर महाराज के आदेश पर महायज्ञ संपन्न होगा। विशाल माहेश्वरी, मनीष कुमार, तरुण कश्यप, आकाश, राघव गर्ग, अंश त्यागी, शशांक गर्ग, आयुष अग्रवाल व सन्नी वाल्मीकि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here