किताबों से मिलते हैं संस्कार

0
171

अवधनामा ब्यूरो

लखनऊ. विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही अच्छी ज्ञान भरी पुस्तकें हमें संस्कारित करती हैं. बाल संग्रहालय लान चारबाग में लखनऊ पुस्तक मेले के समापन अवसर पर यह संदेश पुलिस और समाज के दायित्व और कर्तव्य का जिक्र करते हुए पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने दिया. वे आज शाम यहां स्टाल लगाने वाले और मेला सहयोगियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर रहे थे.

समापन समारोह में संयोजक मनोज सिंह चंदेल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए मेले पर अपनी संक्षिप्त रिपोर्ट पेश की. उन्होंने बताया कि इस बार प्रकाशन संस्थानों के साथ वितरकों, प्रशासन और अन्य विविध प्रतिष्ठानों का सहयोग मिला. आप्टिकुम्भ एक विशेष आयोजन रहा. मंच के साथ ही आनलाइन प्रतियोगिताएं भी चलीं.

समाजसेवी मुरलीधर आहूजा ने कहा कि ऐसे आयोजनों का क्रम संस्कृति के इस शहर में निरंतर बना रहना चाहिए. मेला निदेशक आकर्ष चंदेल ने अतिथियों और प्रतिभाग करने वाले संस्थानों का आभार व्यक्त किया. इससे पहले यूपी त्रिपाठी ने विश्वम महोत्सव के बारे में बताया. पुस्तक मेले में नेशनल बुक ट्रस्ट, राजकमल, लोकभारती, वाणी प्रकाशन, केंद्रीय हिंदी निदेशालय, प्रकाशन विभाग, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद, राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद, चॉल्टन बुक ट्रस्ट, श्रीरामकृष्ण मिशन, तर्कसंगत विचार कैफे, ओसवाल पब्लिशर्स, सुल्तान चंद, प्रकाशन संस्थान के स्टाल प्रमुख थे.

लखनऊ पुस्तक मेले के आयोजन में किरण फाउण्डेशन, ज्वाइन हैण्ड्स फाउण्डेशन, प्रसार भारती-आकाशवाणी, रेडियोसिटी, मोतीलाल मेमोरियल सोसाइटी, विजय स्टूडियो, ऑर्गेनिक इंडिया, किरण फाउण्डेशन, ज्वाइन हैण्ड्स फाउण्डेशन, ऑरिजिंस, सेफ एक्सप्रेस, विश्वम फाउण्डेशन, जकसन, समाग्रा, स्टार टेक्नोलॉजीज, चोकामोर का भी सहयोग रहा.

कार्यक्रमों की शुरुआत आज ए वाक आन कश्मीर पुस्तक पर आयोजित कार्यक्रम से हुई. देबाशीष उपाध्याय और जीतेश श्रीवास्तव के संग बाल लेखक आदित्य राज व अक्षत थापा का कार्यक्रम ध्यान आकर्षित करने वाला रहा. आनलाइन गाथा की ओर से जोएल गुहा के भावनात्मक अंग्रेजी काव्यसंग्रह आटम एण्ड द रेन का विमोचन पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने किया. इस अवसर पर मेघना तिवारी, नेहा लाल, सत्या सिंह व नरेन्द्र शर्मा ने विचार व्यक्त किये.

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने दी योगी सरकार को बड़ी चुनौती

यह भी पढ़ें : बिहार पुलिस इस एप को बनायेगी अपना सबसे कामयाब अस्त्र

यह भी पढ़ें : कुरान के सवाल पर एक झंडे के नीचे आये शिया-सुन्नी धर्मगुरु, वसीम रिजवी की गिरफ्तारी की मांग

यह भी पढ़ें : ब्राजील में कोरोना के नये वैरिएंट ने मचाया आतंक, रोजाना दो हज़ार मौतें

मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब की प्रदर्शनी का समापन भी पुस्तक मेले के साथ हो गया. समापन अवसर पर सांस्कृतिक पाण्डाल में आयोजित काव्य समारोह में कविताओं की गूंज देर शाम तक रही.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here