अगर आप करते हैं Google Incognito मोड का इस्तेमाल तो रहियेगा सावधान

0
55

अगर आप करते हैं Google Incognito मोड का इस्तेमाल तो रहियेगा सावधान

अगर आप करते हैं Google Incognito मोड का इस्तेमाल तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। अक्सर हम लोग इस गलतफहमी (misunderstanding) में रहते हैं कि अगर हम Incognito मोड का इस्तेमाल करेंगे तो हमारी ब्राउजिंग हिस्ट्री को कोई भी ट्रैक नहीं कर पाएगा। जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। सुरक्षा (Safety) के लिहाज से यह मोड (Mode) यूजर्स (users) के लिए खतरनाक (Dangerous) साबित हो सकता  है। ऐसे में आपको यह समझने की जरुरत है कि Google Incognito मोड आपकी ऑनलाइन प्राइवेसी (Online Privacy) को सुरक्षित रखने के लिए बेहतर विकल्प (Option) नहीं कहा जा सकता है।
यहां पर आप जो भी ब्राउज (Browse)  करते हैं उसका पता Google को रहता है। यह मामला तब सामने आया जब तीन यूजर्स ने Google को अदालत तक घसीटा। इन तीनों यूजर्स का डाटा Incognito मोड में ब्राउज (Browse)  करने के वाबजूद भी ट्रैक (Track) किया जा रहा था। Google चाहता था कि मामला रद्द कर दिया जाएगा। इसका कारण बेहद सिंपल (Simple) था। Google का मानना था कि लोग पहले से ही Incognito मोड (Mode) का असली मतलब जानते हैं थे।
जिन यूजर्स ने Google पर आरोप (blame) लगाया है उन्होंने कहा कि Incognito मोड (Mode) का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स (Users) के लोकेशन (location) और डाटा (Data) को कंपनी (Company) द्वारा ट्रैक (Track) किया जा रहा है। ब्लूमबर्ग (Bloomberg) की एक रिपोर्ट (Report) में बताया गया है कि कैलिफोर्निया (California) के जिला न्यायाधीश लूसी कोह (Loosi Koh) ने कहा है कि Google ने Incognito मोड (Mode) के जरिए यूजर्स (Users) का निजी डाटा इक्ट्ठा किया है और इसके बारे में यूजर्स (Users) को सूचित भी नहीं किया है। इस मामले को लेकर कहा जा रहा है कि Google पर पांच बिलियन डॉलर (Five billion dollars) यानी करीब 36,370 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।
Google का मानना है कि Incognito मोड (Mode) का मतलब इनविजिबल (Invisible) नहीं होता है। क्रोम यूजर्स (Chrome users) को इतना कॉमन सेंसर (Coomon Sensor) होना चाहिए कि उनका डाटा ट्रैक (Data Track) हो रहा है। कैलिफोर्निया (California) के जज ने साफ कर दिया है कि वो कंपनी (Company) पर लगाया गया यह मुकदमा रद्द नहीं करेंगे। रिपोर्ट (Report) में बताया गया कि अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज लूसी कोह (Loosi Koh) ने कहा है कि Google ने इसके लिए यूजर्स (Users) को किसी भी तरह की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई थी कि वो यूजर्स का डाटा (Users Data) ट्रैक (Track) कर रही है। हालांकि, Google ने इस आरोप (Blame) को सिरे से नाकार दिया है और कहा है कि वह इन आरोपों पर सख्ती से अपना बचाव करेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here