बिहार पुलिस इस एप को बनायेगी अपना सबसे कामयाब अस्त्र

0
97

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. बिहार पुलिस ने अपराधों पर नियंत्रण के लिए एक ऐसा मोबाइल एप तैयार किया है, जिसमें एक क्लिक पर अपराधियों की पूरी कुंडली खुलकर सामने आ जाती है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को यह निर्देश दिया है कि अब जो भी अपराधी जेल भेजा जाए तस्वीर सहित उसका पूरा आपराधिक रिकार्ड इस एप पर अपलोड किया जाए.

बिहार पुलिस की इस पहला का नतीजा यह होगा कि आने वाले दिनों में किसी भी अपराधी का नाम क्लिक करने पर इस एप पर पूरी जानकारी सामने आ जायेगी कि वह किन-किन अपराधों में शामिल रहा है और कब-कब जेल गया है. किसी मामले में उसे ज़मानत मिली है तो कब और कितने दिनों की ज़मानत मिली है.

इस एप को चक्र नाम से जाना जाएगा. चक्र को तैयार करने का मुख्य मकसद यह है कि अपराधी जब जेल से बाहर हो तो स्थानीय थाने की पुलिस की उस अपराधी पर लगातार नज़र बनी रहे. पुलिस को उसकी हर गतिविधि पर ध्यान देना होगा और यह देखते रहना होगा कि उससे किन लोगों ने मुलाक़ात की है और वह किन लोगों से मिलने गया.

यह भी पढ़ें : कुरान के सवाल पर एक झंडे के नीचे आये शिया-सुन्नी धर्मगुरु, वसीम रिजवी की गिरफ्तारी की मांग

यह भी पढ़ें : ब्राजील में कोरोना के नये वैरिएंट ने मचाया आतंक, रोजाना दो हज़ार मौतें

यह भी पढ़ें : रांची में हर शनिवार नो कार अभियान, साइकिल से विधानसभा पहुंचे मंत्री

यह भी पढ़ें : ममता के बंगाल में चार सांसदों पर बीजेपी ने लगाया दांव

बिहार पुलिस के इस एप को कारगर बनाने के लिए मुख्यालय हर जिले को दो एंड्राइड फोन और दो सिम उपलब्ध कराये जायेंगे. इस काम के लिए हर जिले में दो-दो पुलिसकर्मियों की नियुक्ति भी की जायेगी. फिलहाल यह एप ट्रायल के दौर में है लेकिन आने वाले दिनों में यह बिहार पुलिस का सबसे कामयाब अस्त्र साबित होगा.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here