किसी ने अजान तो किसी ने शिवलिंग पर दूध चढ़ाने को बताया था गलत धार्मिक मामलों पर बोलकर बुरे फंसे थे ये एक्टर्स,

0
82

Someone had told Ajan to offer milk to Shivalinga, these actors were trapped by speaking on wrong religious matters.

सोनू सूद (Sonu Sood ) महाशिवरात्रि के मौके पर फैंस को भगवान शिव की फोटो फॉरवर्ड न करने की सलाह देकर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। सोनू (Sonu) ने अपनी पोस्ट में लिखा था- “शिव भगवान की फोटो फॉरवर्ड करके नहीं, किसी की मदद करके महाशिवरात्रि (Mahashivratri ) मनाएं।” ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी अभिनेता या अभिनेत्री को धार्मिक टिप्पणी की वजह से आलोचना झेलनी पड़ी हो। इससे पहले भी कई एक्टर्स इसी वजह से ट्रोल हो चुके हैं।

सोनू निगम (Sonu Nigam) उस वक्त अचानक से काफी चर्चा में आ गए थे जब उन्होंने एक ट्वीट में अजान को लेकर विरोध कर दिया। उन्होंने लिखा था कि लाउडस्पीकर से दी जाने वाली अजान से उनकी नींद खराब होती है। वह इस धार्मिक कट्टरता को बर्दाश्त क्यों करें। ऐसा करना तो सरासर गुंडागर्दी है। इस विवाद के बाद जमकर हंगामा हुआ था।

टेलीविजन शो पर ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर रवीना टंडन, (Raveena Tandon,) फराह खान (Farah Khan ) और भारती सिंह (Bharti Singh ) पर मामला दर्ज किया गया था। इन सितारों पर शब्द ‘हालेलुया’ (‘Halleluya’) के उच्चारण की कोशिश के दौरान मजाक बनाने का आरोप लगा था। ‘हालेलुया'(‘Halleluya’)  एक हिब्रू (Hebrew ) शब्द है, जिसका प्रयोग ईश्वर के लिए किया जाता है

अक्षय कुमार(Akshay Kumar)  ने अपनी फिल्म ओएमजी (OMG) के प्रमोशन के दौरान कहा था- भगवान के नाम पर लोग दूध (milk ) और तेल (oil ) व्यर्थ करते हैं। अगर भगवान के लिए कुछ करना है तो बेहतर होगा कि जरुरतमंद लोगों की मदद करें। कहां लिखा है कि भगवान दूध चाहते हैं। इसके बाद अक्षय (Akshay) को खूब ट्रोल किया गया था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here