सत्तर के दशक में (In the seventies ) जब बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan) अपने अभिनय और किशोर कुमार (Kishore Kumar) अपने गानों से सबका दिल जीत रहे थे, तब क्रिकेट के मैदान में सुनील गावस्कर (Sunil Gawaskar) देश की उम्मीदों के साथ दमदार खिलाड़ियों और टीमों से लोहा ले रहे थे। छह मार्च (6th March) गावस्कर (Gawaskar) के टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में पदार्पण के 50 साल पूरे हो गए हैं। ‘लिटिल मास्टर’ (Little Master) के नाम से मशहूर गावस्कर (Gawaskar)आज भी अलग-अलग भूमिकाओं में क्रिकेट (Cricket) से जुड़े हुए हैं। गावस्कर (Gawaskar) आज भी उतने ही जोशीले और ऊर्जावान हैं जितने उस समय थे। आज वे क्रिकेट के अपने अनुभवों और ज्ञान को दुनिया (World) के साथ बांट रहे हैं।
बात करें भारत के दिग्गज सलामी बल्लेबाज की तो उन्होंने 1971 में आज ही के दिन पोर्ट ऑफ स्पेन (Port Of Spane) में खतरनाक वेस्टइंडीज (West-Indies) के खिलाफ टेस्ट डेब्यू (Test debue) किया था। 71 वर्षीय गावस्कर (Gawaskar) इस वक्त उसी मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) में क्रिकेट कमेंटरी कर रहे हैं जहां उन्होंने टेस्ट (Test) में अपने 10,000 रन पूरे किए थे। 16 साल के टेस्ट करियर (Test Carrier) में उन्होंने 34 शतक और 45 अर्धशतक लगाए।
बेमिसाल 50 साल: क्रिकेट की दुनिया में गावस्कर की फिफ्टी
Also read