नई दिल्ली (New Delhi) अगर आप मकान खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए लाभदायक साबित हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बैंकों ने होम लोन के ब्याज दर में कटौती की है। ऐसे में ग्राहकों को कम दरों में होम लोन उपलब्ध होगा। आईसीआईसीआई बैंक, (ICICI Bank ) एचडीएफसी,( Hdfc) भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India ) और कोटक महिंद्रा (Kotak Mahindra ) बैंक ने ग्राहकों को सस्ते लोन का तोहफा दिया है। आइए जानते हैं नई ब्याज दर कितनी है।
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank ) ने अपने होम लोन रेट में कटौती कर उसे 10 साल के निचले स्तर पर ला दिया है। ICICI बैंक ने शुक्रवार को अपने होम लोन पर ब्याज दर को घटाकर 6.70 फीसदी कर दिया। यह बैंक का पिछले दस साल का सबसे सस्ता होम लोन रेट है। यह लोन रेट पांच मार्च यानी आज से ही लागू हो गया है। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank के अनुसार, 75 लाख रुपये तक के होम लोन वाले ग्राहकों को इस किफायती दर का लाभ मिलेगा। 75 लाख रुपये से ऊपर के लोन के लिए बैंक ने 6.75 फीसदी की ब्याज दर निर्धारित की है। यह किफायत दर फिलहाल 31 मार्च तक के लिए ही है।