पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इसकी वजह बताई है. उन्होंने इंडिया टुडे (India today ) से बातचीत में कहा कि मुझे लगता है कि 21 साल का ये बल्लेबाज खराब दौर से गुजर रहा है. गावस्कर (Gavaskar ) ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया (Australia ) दौरे के बाद से ही गिल (Gill ) से उम्मीदें बढ़ गईं हैं. हो सकता है कि उम्मीदों का बोझ उन पर हावी हो रहा हो| इसी वजह से वो बल्ले से अच्छा नहीं कर पा रहे हैं|
गावस्कर (Gavaskar ) की तरह ही पूर्व भारतीय बल्लेबाल वीवीएस लक्ष्मण(VVS Laxman) भी गिल (Gill ) के फ्लॉप शो से नाखुश हैं. उन्होंने कहा कि गिल को (Gill ) अपनी तकनीक पर काम करना होगा| क्योंकि बल्लेबाजी के लिए बेहतर पिच पर विकेट गंवाने को स्वीकार नहीं किया जा सकता है. उन्हें लगता है कि कम रन बनाने की वजह से गिल पर दबाव और बढ़ जाएगा क्योंकि उन्हें पता है कि केएल राहुल (Kl rahul ) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal ) जैसे बल्लेबाज बेंच पर बैठे हैं और उनकी जगह ले सकते हैं|
लक्ष्मण (Laxman ) ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि गिल (Gill ) को अंदर आती गेंदों को खेलने की तकनीक में सुधार करना होगा| उनका सिर दाएं पैर की तरफ गिर रहा है| इस वजह वो अंदर आती गेंद को खेलने के लिए विकेट के सामने ज्यादा आ रहे हैं और अपना विकेट गंवा रहे हैं| अगर वो इस कमी को दूर कर लेंगे तो फिर उन्हें रन बनाने में आसानी होगी|