कप्तानी में धोनी के बराबर पहुंचे विराट

0
134

Virat reached equal to Dhoni in captaincy

अहमदाबाद (Ahmedabad) टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Kohli )ने एक और मामले में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इंग्लैंड (England ) के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में उतरते ही उन्होंने कप्तानी में एक और उपलब्धि अपने नाम की। अहमदाबाद  (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium ) में टॉस करने उतरे विराट (Virat ) का यह बतौर कप्तान 60वां टेस्ट मैच है। उन्होंने अब भारत (India) की ओर से सर्वाधिक टेस्ट मैचों में कप्तानी करने के मामले में एमएस धोनी (Ms dhoni ) (60 मैच) की बराबरी कर ली है।

टॉस के वक्त इस उपलब्धि पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक खुशी की बात है कि मैं इतने मैचों में टीम का नेतृत्व कर पाया। उन्होंने कहा, ‘यह अविश्वसनीय है कि मैं इतने लंबे समय तक भारत (India) की कप्तानी कर पाया।’

बता दें की इससे पहले विराट (Virat) की कप्तानी में खेले गए 59 मुकाबलों में भारत को 35 जीत और 14 हार मिली है, जबकि 10 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। वहीं धोनी के नेतृत्व में खेले गए 60 मैचों में भारत (India) ने 27 जीत दर्ज की थी।

विराट (Virat) अगर यह टेस्ट मैच जीत लेते हैं तो वे वेस्टइंडीज के दिग्गज सर क्लाइव लॉयड (Clive lloyd ) के बतौर कप्तान 36 मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। फिलहाल भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here