नई दिल्ली (New Delhi) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 के सीजन से पहले ऑस्ट्रेलियाई (Australian ) धुरंधर ग्लेन मैक्सवेल (Twinkle glen maxwell ) ने बड़ा धमाका किया है. उन्होंने बुधवार (Wednesday) को वेलिंग्टन (Wellington) में न्यूजीलैंड (New zealand ) के खिलाफ टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में 31 गेंदों में 70 रन जड़ दिए| मैक्सवेल (maxwell ) ने न्यूजीलैंड (New zealand ) के गेंदबाज जिमी नीशाम को खासतौर पर निशाने पर लिया| उन्होंने नीशाम के एक ओवर में 28 रन बनाए|
मैक्सवेल (maxwell ) ने नीशाम के इस ओवर में चार चौके और दो छक्के लगाए. उन्होंने पारी के 17वें ओवर की पहली गेंद पर चौका, दूसरी गेंद पर छक्का लगाया. इसके बाद अगली तीन गेंदों में उन्होंने तीन चौके जड़े और आखिरी गेंद पर छक्का मारकर ओवर में 28 रन बटोरे| सीरीज के पहले दो मैचों में फ्लॉप रहे मैक्सवेल का बल्ला तीसरे मैच में खूब चला|
इससे पहले न्यूजीलैंड (New zealand ) ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया (Australia ) को बल्लेबाजी का न्योता दिया. ऑस्ट्रेलिया (Australia ) की शुरुआत खराब रही| 6 रनों के स्कोर पर उसका पहला विकेट गिरा| इसके बाद कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch ) ने जोश फिलिप के साथ दूसरे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की. जोश फिलिप 43 रन बनाकर आउट हुए|