प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगवाई वैक्सीन की पहली डोज

0
312

 

Prime Minister Narendra Modi got the first dose of vaccine

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने नई दिल्ली स्थित एम्स हॉस्पिटल (Hospital) में कोरोना वायरस वैक्सीन (Corona virus Vaccine) की पहली खुराक ले ली है। पीएम मोदी (PM Modi) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट (Tweet) किया, ‘मैंने एम्स में COVID-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) की अपनी पहली खुराक ली। उल्लेखनीय है कि कैसे हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोरोना महामारी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए काम किया है। मैं उन सभी से अपील (Appeal) करता हूं, जो वैक्सीन (Vaccine) लेने के लिए योग्य हैं, वे इसे जरूर लें। आइए, हम सब साथ मिलकर भारत (India) को (COVID-19) मुक्त बनाएं।’ पीएम मोदी (PM Modi) ने भारत बायोटेक (Bhatat Biotech) की ‘कोवैक्सिन’ (CoVaccine) वैक्सीन लगवाई है। बता दें कि कोवैक्सिन नामक टीके को भारत बायोटेक (Bhatat Biotech) ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान के साथ मिलकर विकसित किया है।
पीएम मोदी (PM Modi) को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) देने वालीं सिस्टर पी. निवेदा (P Niveda) ने बताया, ‘पीएम मोदी (PM Modi) को भारत बायोटेक (Bhatat Biotech) की (COVAXIN) की पहली डोज दी गई है। दूसरी डोज 28 दिन बाद दी जाएगी। वैक्सीनेशन (Vaccination) के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने पूछा कि हम कहां से हैं। टीका लगने के बाद उन्होंने कहा- लगा भी दी, पता ही नहीं चला।’

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here