देवबंद। भाकियू तोमर द्वारा तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसान बचाओ खेती बचाओ पंचायत का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने तीनों कृषि कानून वापस होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया गया।
मंगलवार को एसडीएम कार्यालय परिसरम में हुई पंचायत में संगठन के अध्यक्ष संजीव तोमर ने कहा कि तीनों कृषि कानून कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए लाए गए हैं। कानून लागू होते ही किसान अपनी मर्जी से खेती नहीं कर पाएगा, सरकारी मंडियां बंद होकर प्राइवेट मंडी खुल जाएंगी। संजीव तोमर ने कहा कि दिल्ली में किसान करीब तीन माह से आंदोलित है, लेकिन केंद्र सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं हैं। कहा कि किसान किसी भी कीमत पर आंदोलन से पीछे नहीं हटेगा। इसके बाद भाकियू ने एसडीएम राकेश कुमार सिंह के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर तीनों कानूनों को तुरंत वापस लेने की मांग की। महापंचायत में प्रदेश प्रवक्ता चंद्रवीर सिंह, पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष सुदेशपाल, मंडल प्रभारी अजय पुंडीर, जिलाध्यक्ष श्याम सिंह राणा, दीपक त्यागी, अनिल राणा, सोनू तेजियान, कलीम गौड, हाजी अब्बास समेत बड़ी संख्या में विभिन्न कानून से पहुंचे किसान मौजूद रहे।