अमेठी।(Amethi) कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani ) ने अब अमेठी (Amethi) में ही अपना अशियाना बनाने की तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए केंद्रीय मंत्री ने सोमवार को गौरीगंज तहसील के उप निबंधक कार्यालय में अपने आवास के लिए भूमि का बैनामा करवाया। यहां उन्होंने जिलाधिकारी अरुण कुमार (Arun Kumar ) से बातचीत की। रजिस्ट्री के बाद वह जायस के बहादुरपुर (Bahaddurpur) स्थित आरजीआइपीटी (RGIPT) पहुंचेंगी। सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता (Vijay Gupta ) ने बताया कि अपने आवास के लिए भूमि का बैनामा कराने के लिए केंद्रीय मंत्री लखनऊ (Lucknow) से जगदीशपुर (Jagdishpur) के रास्ते गौरीगंज(Goriganj) पहुंचेगी। केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani ) राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान (आरजीआइपीटी) में ज्ञानार्पण (ऑनलाइन अध्ययन-अध्यापन) कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी।
जिला मुख्यालय गौरीगंज (Goriganj) के करीब ही सांसद के स्थाई आवास के लिए भूमि पसंंद की गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के मुकाबले अमेठी (Amethi) में जीत दर्ज करने वाली स्मृति (Smriti ) वैसे तो यहां आम चुनाव 2014 में आने के बाद से लगातार सक्रिय रहीं। हार के बाद भी उन्होंने अमेठी (Amethi) से अपना नाता नहीं तोड़ा तो अमेठी (Amethi) ने भी उन्हें दीदी के रूप में स्वीकार किया और आम चुनाव 2019 में अपना सांसद चुना। इसके बाद तिलोई के एक कार्यक्रम में स्मृति (Smriti ) ने मंच से ही अमेठी (Amethi) में अपने लिए आवास बनाने की घोषणा करते हुए कहा था कि अब अमेठी (Amethi) का सांसद अपनों के साथ अपनों के बीच रहेगा। तब से लगातार आवास के लिए जमीन की तलाश हो रही है। कई जगह आवास के लिए जमीन देखी भी गई पर अब आवास के लिए उपयुक्त जमीन मिल गई है। स्मृति ईरानी (Smriti Irani ) अपनी इस घोषणा को पूरा करेंगी। भूमि का बैनामा होने के साथ ही आवास का निर्माण शुरू होगा।