भारत में में कोविड (Covid) टीकाकरण के बीच दर्ज की गई गिरावट के बाद अब एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) के दैनिक मामले में बढ़ोतरी देखी जा रही है। कोरोना के नए मरीजों की संख्या बढ़ने के सरकार समेत आम लोगों की चिंता बढ़ गई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 13,993 नए मामले रिपोर्ट (report) किए गए हैं। इस अवधि में कोरोनावायरस (Coronavirus) से 101 लोगों की जान चली गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने शनिवार (Saturday) को यह जानकारी दी है।
देश में वैश्विक महामारी (Global epidemic ) कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों और सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की ओर से शनिवार (Saturday) को जारी ताजा आंकड़ों (Current data ) के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण के 13,993 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,09,77,387 पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) की वजह से 101 मरीजों की मौत हो गई, जिसके चलते भारत में कोरोना (Corona) से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,56,212 हो गई हैं।
रोजाना ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health ) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 10,307 कोरोना (Corona) मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इसी के साथ देश में अब तक 1,06,78,048 मरीज कोरोना वायरस (Coronavirus) को मात देने में सफल रहे हैं। रोजाना आधार पर दर्ज होने वाले मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। जबकि पिछले लंबे समय से रोजाना आधार (Adhar) पर दर्ज होने वाले नए कोरोना (Corona) मामलों की तुलना में ठीक होने वाले वाले मरीजों की संख्या अधिक थी। जहां कई राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) के बाद जिंदगी पटरी पर लौट रही है। वहीं महाराष्ट्र और केरल (Maharashtra & Keral) में स्थिति विकराल होती जा रही है।
एक करोड़ से ज्यादा को लगा कोरोना का टीका
देश में में कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) शुरू होने के बाद से अब तक 1,07,15,204 को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाई जा चुकी है।