Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeसात दिवसीय राष्ट्रीय योजना शिविर का शुभारम्भ

सात दिवसीय राष्ट्रीय योजना शिविर का शुभारम्भ

Inauguration of the seven-day national planning campदेवबंद। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारम्भ हुआ। प्रथम दिन छात्र-छात्राओं को अनुशासित जीवन जीने के बारे में जागरुक किया गया।
गुरुवार को महाविद्यालय परिसर में आयोजित हुए शिविर का शुभारंभ राजकीय मॉडल महाविद्यालय कपूरी गोविंदपुर के प्राचार्य डा. विपिन कुमार गिरि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन हुए कहा कि जीवन में अनुशासन एवं सेवाभाव के साथ-साथ सही दिशा का चयन करना अनिवार्य है। सही लक्ष्य का चुनाव करना बहुत जरूरी है। प्राचार्य डा. मोनिका सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर की उपयोगिता पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। कार्यक्रम अधिकारी डा. अजय कुमार ने सात दिवसीय कार्यक्रम की संक्षिप्त व्याख्या स्वयंसेवकों को दी। संचालन डा. मोहम्मद आरिफ ने किया। शिविर में डा. गौरव बालियान, डा. कुसुम लता, डा. शशि सोलंकी, राकेश कुमार, दिलीप कुमार, विकास चंद शर्मा, प्रमोद कुमार, लोकेश शर्मा व राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular