BRIJENDRA BAHADUR MAURYA
सिक्के और रेजगारी जमा न किये जाने की समस्या को लेकर मंगलवार 19 सितंबर को जिलाधिकारी से मिलेंगे राजधानी के खुदरा व्यापारी।
बैंको में सिक्के जमा करने के लिए विशेष काउन्टर शुरू किएे जाने की मांग जिलाधिकारी से करेंग खुदरा व्यापारी
लखनऊ।उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में मंगलवार19 सितंबर को राजधानी के खुदरा व्यपारियो का एक प्रतिनिधि मंडल बैंको द्वारा रेजगारी एवं सिक्के अघोषित रूप से न लिए जाने की समस्या को लेकर लखनऊ के जिलाधिकारी से मिलेंगें, व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने बताया वर्तमान में बैंक अघोषित रूप से सिक्के और रेजगारी जमा नही कर रहे है जिसके कारण खुदरा व्यपारियो के सामने लेन देन में बडी समस्या आ रही है तथा पैसा होने के बावजूद खुदरा व्यपारियो के सामने पैसे की समस्या खड़ी हो गयी हैं उन्होंने बताया कल जिलाधिकारी से मिल कर उनसे सभी बैंको मे विशेष काउंटर शुरू कर सिक्के जमा किये जाने की मांग की जाएगी ,व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा बैंको द्वारा अघोषित रूप से सिक्के न लिया जाना भारतीय मुद्रा का अपमान है,जो बैंक सिक्के न जमा करे उन पर रासुका लगनी चाहिए, उन्होंने बताया बाजार में कमीसन पर सिक्के बदलने की शिकायतें आ रही है, और खुदरा व्यपारियो की मजबूरी का फायदा लोग उठा रहे है |
https://www.youtube.com/watch?v=WibAR5bvXQM