join us-9918956492——-
लखनऊ में बीते 7 दिनों से लक्ष्मण मेला मैदान में राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने सहित नौ सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम रोजगार सेवक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी के तहत सोमवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये हजारों की संख्या में ग्राम रोजगार सेवकों ने विधानसभा के सामने सफाई अभियान चलाने के लिए दारुलशफा से कूच किया.
पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोका तो वह उग्र हो गए. प्रदर्शनकारी जब पुलिस से भिड़ गए तो पुलिस ने उन पर हल्का बल प्रयोग कर उन्हें काबू में किया. काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने किसी तरह स्थिति संभाली.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अपनी मांगों को लेकर वह कई बार भूख हड़ताल, प्रदर्शन, विधान भवन का घेराव, अर्धनग्न प्रदर्शन से लेकर जहर तक खा चुके हैं लेकिन सरकार ने उनकी बात नहीं मानी. इस दौरान यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई. फिलहाल स्थिती अब नियंत्रण में है. पुलिस ने कुछ ग्राम रोजगार सेवकों को हिरासत में लिया है.
https://www.youtube.com/watch?v=WibAR5bvXQM