Monday, September 22, 2025
spot_img
HomeMarqueeकाकोरी की बेटी पुष्पा यादव बनी एपीओ बधाई देने पहुँचे सैकड़ों लोग

काकोरी की बेटी पुष्पा यादव बनी एपीओ बधाई देने पहुँचे सैकड़ों लोग

PANCHDEV YADAV——– 

काकोरी की बेटी पुष्पा यादव बनी एपीओ बधाई देने पहुँचे सैकड़ों लोग

  

राजधानी काकोरी ब्लाक के मुजफ्फर नगर (चौधरी खेडा) निवासी नन्दकिशोर यादव एवं कमल किशोर की भतीजी स्व० राम गुलाम यादव की पुत्री पुष्पा यादव ने  सहायक अभियोजन अधिकारी की परीक्षा में चौबिसवां स्थान हासिल कर लखनऊ जनपद सहित काकोरी का भी नाम  रोशन किया है पुष्पा यादव ने बताया कि पिता का बचपन में ही देहांत हो जाने से पूरी पढ़ाई मामा के यहाँ रहकर पूरी हुई  2010 में लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलबी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पीसीएस जे की तैयारी शुरू कर दिया था इसी बीच एपीओ की पोस्ट में आवेदन करके तैयारी की और परिणाम आने के बाद महिलाओं की सूची में  चौबिसवां स्थान प्राप्त किया जिससे घर, परिवार, गांव और काकोरी क्षेत्र के सभी लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है पुष्पा यादव की माँ शर्मावती ग्रहणी  बड़े भाई महेन्द्र एवं पुष्पेंद्र यादव ट्रांसपोर्टर हैं छोटी बहन पूजा एम काम करके बैंक परीक्षा की तैयारी एवं सबसे छोटी बहन प्रिया एमबीबीएस की तैयारी कर रही हैं पुष्पा यादव ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता जी ताऊजी एवं मामा जी को दिया और न्यायिक अधिकारी बनकर महिलाओं को प्रमुखता से न्याय दिलाने का काम करेंगी पुष्पा के चचेरे भाई  देवेन्द्र यादव ने बताया कि परिणाम आने के बाद क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी एवं उत्साह है सैकड़ों लोग बधाई देने आ रहे हैं|

https://www.youtube.com/watch?v=WibAR5bvXQM


अवध न्यूज़ के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडिओ के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular