SATEESH SANGAM————–
यूपी में होते लगातार बच्चों की मौत से महिलाओं में आक्रोश
पिछले महीने गोरखपुर बीआरडी मेडीकल कालेज में हुए मासूम बच्चों की मौत के बाद पूरे देश में मातम बना हुआ है ऐसे में देश के कई राज्यों में महिलाओं का प्रदर्शन चल रहा है।
लखनऊ राजधानी में यूपी स्वास्थ्य मंत्री के बयान ” अगस्त महीने में मौते होती रहती है
ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है “के बाद महिलाओं में आक्रोश बना हुआ है।ऐसे में आज राजधानी की तमाम महिलाओं ने मिलकर दवाईयों के गुच्छे के जरिए यूपी से सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल सुधा सिंह ने बताया कि गोरखपुर मेडीकल कालेज एवं फर्खूबाद में होने वाली बच्चों की मृत्यु की वजह सरकार आक्सीजन की कमी और हर वर्ष फैलने वाली जानलेवा बीमारियों जैसे एक्यूट इन्सपेक्टर्स बता रही है। जिसकी वजह से यूपी की स्वास्थ्य सेवाएं बहुत ही खराब है।
आगे बताया कि मुम्बई के 808 बेड वाले नैय्यर अस्पताल में प्रति बेड 30 लाख खर्चा किया जाता है जबकि गोरखपुर में बने मेडिकल कालेज जैसे अस्पतालों में उसके माफित बहुत ही कम पैसा लगाया जाता है जबकि उतना ही बड़ा अस्पताल है। जिसकी वजह से अस्पतालों में सुविधाएं नहीं दी जाती है।
आगे बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन जीने के अधिकार को सुनिश्चित और संरक्षित करने की जिम्मेदारी सरकार, सम्बन्धित आयोग कि है इसी लिए इन्हें जवाबदेह बनाना और प्रदेश में हो रही बच्चों की मौतों और जर्जर स्वास्थ्य व्यवस्था पे सवाल उठाना सभी नागरिकों का अधिकार है। यदि इसे जल्द ही सुधार नहीं किया गया तो इसी तरह देखने को निलती रहेगी।
https://www.youtube.com/watch?v=WibAR5bvXQM