BRIJENDRA BAHADUR MAURYA———-
नेत्रदान जागरुकता के लिए दिव्यांग बच्चों ने निकाली रैली
विश्व नेत्रदान दिवस की पूर्वसंध्या पर हुआ आयोजन
लखनऊ। विश्व नेत्रदान दिवस की पूर्वसंध्या पर राजधानी में जयति भारतम एवं ग्रीन अम्बिएन्स के तत्वाधान में जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई। हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा से अभियान की शुरुआत करते हुए जयति भारतम संस्थान की सहनिदेशिका डॉ रेनू अग्निहोत्री ने कहा कि सन् 2005 से हम लोग दृष्टिहीन तथा दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
ऐसे बच्चों को नि: शुल्क आवासीय सुविधा प्रदान करने के साथ समेकित शिक्षा से जोड़ा जाता है। नेत्रदान की अपील करते हुए डॉ अग्निहोत्री ने कहा कि यदि लोग नेत्रदान के प्रति जागरूक हो जाए तो ऐसे बच्चों के जीवन में रोशनी बिखेरी जा सकती है। मूक-बधिर, दृष्टिहीन या दिव्यांग बच्चे भी हमारे देश के नागरिक हैं और इनको भी सामान्य जीवन जीने का अधिकार दिया गया है।
डॉ रेनू अग्निहोत्री ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी संस्था नेत्रदान के लिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। सैकड़ो दिव्यांग बच्चों ने इस अवसर पर एक दूसरे का हाथ पकड़ कर पदयात्रा निकाली।
https://www.youtube.com/watch?v=WibAR5bvXQM