BRIJENDRA BAHADUR MAURYA—————–
आज ग्राम रोजगार सेवकों ने ब्लाक मुख्यालय के गेट पर ताला लगाकर किया सामूहिक धरना ।
खंड विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन ।
रामसनेहीघाट बाराबंकी रोजगार सेवक की मांगे पूरी न होने पर वे अब आंदोलन की राह पर चल पड़े है । गुरुवार को बनीकोडर ब्लाक के सभी रोजगार सेवक ब्लाक मुख्यालय पर मांगों को लेकर गेट पर ताला बंदी कर दिया है। धरना को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष श्रीमती नीलम ने रोजगार सेवकों के साथ एक बैठक आयोजित कर रणनीति तैयार कर ली थी।ग्राम रोजगार सेवक संघर्ष समिति के ब्लाक संयोजक प्रदीप दुबेदी ने बताया कि अपनी मांगों के समर्थन में हम सभी रोजगार सेवक विकास खंड कार्यालय पर तालाबंदी कर रहे है।उन्होंने बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा प्रस्तावित पंचायत सहायकों की भर्ती पर रोक लगाने, संविदा पर नियुक्त रोजगार सेवकों को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिलाने सहित नो सूत्रीय मांग पत्र खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिया है इसके अतिरिक्त अन्य समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर ग्राम रोजगार सेवक संघर्ष समिति ब्लाक कार्यालय पर तालाबंदी कर रहे है।बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती नीलम ने कहा कि सरकार को पंचायत सहायक की भर्ती पर तत्तकाल रोक लगाए और पंचायत मित्रो को उसी पड़ पर समायोजित करे । ब्लॉक महामंत्री प्रदीप ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार है चुनाव पूर्ब ये वादा सरकार ने किया था कि भाजपा सरकार बनते है पंचायत मित्रो को समायोजित किया जाएगा ,और समान कार्य ,समान बेतन अब लागू होना चाहिए अगर समय रहते सरकार ने पंचायत मित्रो की मांगों को नही माना तो 5 सितंबर को जिला मुख्यालय पर और फिर 12 सितंबर को लखनऊ के कूच किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर बने विभिन्न संगठन अब एक बैनर ग्राम रोजगार संघर्ष समिति के तले आ गए है।धरने को कई लोगो ने संबोधित किया धरने में सभी रोजगार सेवक मौजूद रहे ।
https://www.youtube.com/watch?v=w6cdBpoBLvo
अवध न्यूज़ के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडिओ के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadh news सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है