नई दिल्ली। इंटरनेट की दुनिया में बेहद लोकप्रिय और सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सर्च इंजन गूगल समय-समय पर अपने यूजर के लिए नए-नए फीचर लेकर आता रहता है। इस बार कंपनी ने गूगल सर्च में एक बेहतरीन फीचर को जोड़ा है जिससे यूजर को अब अब सर्च रिजल्ट में दिखने वाली वेबसाइट के बारे में ज्यादा जानकारी दिखेगी।
इस नए और ख़ास फीचर के जरिये यूजर जब गूगल सर्च की मदद से कोई भी वेबसाइट ओपन करेंगे तो वेबसाइट खुलने से पहले ही यूजर को उसके बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
कम्पनी ने इस नए फीचर के जोड़ने के बाद सर्च रिजल्ट के दायीं ओर यूजर को एक मेन्यू आईकन दिखाई देगा, जहां पर लिंक ओपन करने से पहले ही वेबसाइट के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त जाएगी।
कम्पनी ने इस नए फीचर की बारे में एक ब्लॉग पोस्ट के जरिये जानकारी दी। कम्पनी ने ब्लॉग में कहा कि इस फीचर और अभी और बेहतर बनाने के लिए काम किया जा रहा है, जिससे यूजर्स को एक बार के सर्च में पूरी और विस्तृत जानकरी प्राप्त हो जायेगी जिससे यूजर को दोबारा सर्च करने की जरूरत न पड़े।
यूजर का समय बचायेगा ख़ास यह खास फीचर
कम्पनी ने बताया की इस नए फीचर का मकसद यूजर्स का समय बचाना है क्योंकि अब उन्हें लिंक खोलने से पहले ज्यादा जानकारी मिलेगी और उनको कोई भी जानकारी के लिए ज्यादा ढूढ़ना नहीं पड़ेगा।
अमेरिका में रोलआउट किया जा चूका है या ख़ास फीचर
बताते चलें कि इस खास फीचर को अभी अमेरिका में रोलआउट किया गया है। भारतीय यूजर को इस ख़ास फीचर के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा लेकिन लेकिन जल्द ही इसे भारत सहित दुनियाभर में शुरू होने की संभावना है। ये फीचर यूजर्स को एंड्रॉयड डिवाइस, डेस्कटॉप और मोबाइल वेब मिलेगा।
ये भी हुआ बदलाव
इसके अलावा कंपनी ने मोबाइल गूगल सर्च के नए अपडेट में सर्च को राउंडेड डिजाइन में दिखाया जाएगा। ये बदलाव राउंडेड आइकॉन और इमेज में ज्यादा विज़िबल होगा।
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें