पैरालेसिस का शिकार था आधा शरीर बिग बॉस (Big Boss) के पूर्व कंटेस्टेंट स्वामी ओम (Swami Om) का निधन,

0
154

करीब तीन महीने पहले स्वामी ओम कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे|

नई दिल्ली:  (New Delhi) मशहूर टीवी शो बिग बॉस  (Big Boss) में आने के बाद सुर्खियों में आ स्वामी ओम (Swami Om) का देहांत हो गया है|बताया जा रहा है कि स्वामी  (Swami) पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और करीब तीन महीने पहले कोरोना पॉज़िटिव भी पाए गए थे. हालांकि वे कोरोना से ठीक हो गए थे लेकिन कमज़ोरी की वजह से उन्हें चलने फिरने में दिक्कत हो रही थी|

स्वामी ओम  (Swami Om) के दोस्त मुकेश जैन  (Mukesh Jain ) के बेटे अर्जुन  (Arjun ) ने ZEE Media से बातचीत में बताया कि उन्हें पैरालेसिस (Paralysis) हुआ था जिसके बाद उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई थी| उनका आधा शरीर पैरालेसिस  (Paralysis ) का शिकार हो गया था| बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार आज निगम बोध घाट, दिल्ली (Nigam Bodh Ghat, Delhi)  में किया जाएगा| बता दें कि स्वामी  ओम  (Swami Om)  का विवादों के गहरा नाता रहा है| उन्होंने एक बार सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  में अर्ज़ी दाखिल पूछा था कि हाई कोर्ट (High Court) और सुप्रीम कोर्ट  (Supreme Court ) में जजों की नियुक्ती के वक्त चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) से सिफारिश क्यों ली जाती है| इस पर (CJI) खेहर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़  (DY Chandrachud) की बेंच ने इसको पब्लिसिटी स्टंट बताया था हालांकि स्वामी ओम (Swami Om)   ने इस बात से साफ इनकार कर दिया था| उन्होंने कहा था कि वो बिग बॉस से पहली काफी पब्लिसिटी हिसाल कर चुके हैं. इस मामले में उन्हें 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था हालांकि बाद में उसे कम करके 5 लाख कर दिया था और 8 हफ्तों के अंदर जुर्माना अदा करने के लिए कहा गया था|

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here