अवधनामा डेस्क
नई दिल्ली। साल 2020 में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार देश से मन की बात की। उन्होंने मन की बात में कहा की 26 जनवरी को किसानों द्वारा निकली गयी ट्रैक्टर परेड के दौरन हुए लाल किले की घटना पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया में दुखी जाहिर की और कहा कि इस घटना से पूरा देश दुखी हुआ। मोदी ने आगे बात करते हुए भारत-आस्ट्रेलिया सीरिज में भारत की शानदार जीत की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि हमारी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और उनका टीमवर्क की जितनी भी हौसला अफजाई की जाय कम है। इस परिणाम से हमें आने वाले समय को नई उम्मीदों से भरना है।
बीता साल कोरोना काल में बीता इस पर मोदी ने कहा कि देश में कोरोनावायरस से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी जारी है। पीएम मोदी ने इस बारे में कहा, ‘इस साल की शुरुआत के साथ ही कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई को करीब एक साल पूरा हो गया। जैसे कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई उदाहरण बनी है, वैसे ही हमारा वैक्सीनेशन प्रोग्राम भी दुनिया में एक उदाहरण बन रहा है।
मन की बात कार्यक्रम में अपने विचार बता रहें देश के प्रधानमन्त्री ने बताया कि राष्ट्र में असाधारण कार्य कर रहे लोगों को उनकी उपलब्धियां और मानवता के प्रति उनके योगदान के लिए सम्मानित किया। इस साल भी पुरस्कार पाने वालों में वे लोग शामिल हैं, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन काम किया है, अपने कामों से किसी का जीवन बदला है।
देश को आगे बढ़ाया है। यानी, जमीनी, स्तर पर काम करने वाले अनसंग हीरो को पद्म सम्मान देने की जो परंपरा देश ने कुछ साल पहले शुरू की थी, वह इस बार भी कायम रखी गई है। मेरा आप सभी से आग्रह है कि इन लोगों के बारे में, उनके योगदान के बारे में जरूर जानें, परिवार में उनके बारे में चर्चा करें। देखिएगा, सबको कितनी प्रेरणा मिलती है।