SATEESH SANGAM———-
मानदेय प्रदान न करने के विरूद्ध आँगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने किया धरना प्रदर्शन
सहायिका एशोसियेशन की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी महिलाओं ने धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन प्रदेश सरकार के खिलाफ किया गया जो अपनी चुनावी घोषणा में वादा किया था, आँगनवाड़ी कर्मचरियों को मानदेय तथा राज्य कर्मचारी का दर्जा देने की जबकि 5 महीनों बाद भी वर्तमान सरकार अभी तक अपनी वायदा को अमल नहीं कर रहीं। इस वायदों के विरूद्ध सभी आँगनवाड़ी कर्मचारी एंव सहायिका एशोसियेशन ने मिलकर प्रदर्शन एवं नारेबाजी किया।
लखनऊ के विधान भवन से लेकर जीपीओ तक आँगनवाड़ी कर्मचरियों ने धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन सहायिका एशोसियेशन की अध्यक्षता में किया गया। सहायिका एशोसियेशन की प्रदेश अध्यक्ष गीतांजलि मौर्या ने बताया कि यह प्रदर्शन हम महिलाओं कि प्रदेश सरकार के खिलाफ किया है। जो अभी तक मानदेय और राज्य कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया।
प्रदेश सरकार ने अपनी चुनावी घोषणा में वायदा किया था कि राज्य में सरकार बनते ही आँगनवाड़ी कर्मचरियों को सम्मानजनक मानदेय प्रदान किया जाएगा पर अभी तक अपने वायदे को पुरा न कर सकी।
मौर्या ने आगे बात करते हुए कहा कि महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में हम आँगनवाड़ी कार्यकत्रियों एंव सहायिका महिलाओं की अहम जिम्मेदारी होती है।
इसके वाबजूद पिछली सरकार कि भाति वर्तमान सरकार भी हम महिलाओं की
पुकार नहीं सुन रही।
आगे कहा कि यथा समय हमारी मांगें पूरी नहीं किया गया तो हमारे संगठन को मजबूरन अगले महीने से प्रदेश एंव जिला स्तर तक राज्यव्यापी आन्दोलन की ओर बढ़ना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी।
https://www.youtube.com/watch?v=YLlPJE-deBw