अगले महीने भारत (India) के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम (England Team) का ऐलान किया गया है। शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड की टीम (England Team) में कुल 16 सदस्यों को रखा गया है। जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer), रोरी बर्न्स (Rory Burns) और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की वापसी हुई है। जॉनी बेयरस्टो (Johny Baeresto), सैम करन (Sam Curren) और मार्क वुड (Mark Wood) को आराम दिया गया है। आर्चर (Archer )और स्टोक्स (Stox) श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला से आराम कर रहे थे, क्योंकि उनके सभी मल्टी-फॉर्मेट खिलाड़ियों को क्रिसमस (christmas) के बाद के शीतकालीन कार्यक्रम के दौरान आराम देने की इंग्लैंड (England) की नीति का हिस्सा था। बर्न भी पितृत्व अवकाश पर श्रीलंका टेस्ट (Sri Lanka Test) से चूक गए। इंग्लैंड की टीम (England Team) 5 फरवरी से चेन्नई (Chennai) के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (MA Chidambram Stadium) में टेस्ट मैच (Test Cricket) के साथ भारत (India) दौरे की शुरुआत करेगी।
इंग्लैंड टीम (England Team)
डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जो रूट, जोफ्रा आर्चर, मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, क्रिस वोक्स।
श्रीलंका (Sri Lanka) दौरे पर कोरोना संक्रमण के कारण नहीं खेलने वाले मोईन अली (Moin Ali) को अब वापस टीम में खेलने का मौका मिलेगा। मोईन अली (Moin Ali) श्रीलंका (Sri Lanka) में जाने के बाद हुए कोरोना परीक्षण (Corona Test) में संक्रमित पाए गए थे। ओलो पोप (Olo Pope) को पर्याप्त रूप से फिट पाए जाने के बाद टीम का हिस्सा बनाया गया है।
किसी खिलाड़ी के चोटिल होने या बीमारी की समस्या से निजात पाने के लिए इंग्लैंड की टीम छह रिजर्व खिलाड़ी भी भारत दौरे पर लेकर जाएगी। श्रीलंका से इंग्लैंड की टीम चार्टर प्लेन से भारत के लिए रवाना हो जाएगी। मेहमान टीम चेन्नई आएगी और वहीँ पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाना है।