मुंबईः (Mumbai) बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) आज अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट ( Birthday Celebrate) कर रहे हैं। इस मौके पर हर तरफ से उन्हें बर्थडे की शुभकानाएं मिल रही हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग (Modeling )से की थी. लेकिन, आज वह बॉलीवुड (Bollywood) का जाना-माना नाम हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) से ग्रेजुएट (Graduate )होने के बाद उन्होंने केवल 18 वर्ष (18 years ) की उम्र (Ages )से ही मॉडलिंग (Modeling ) की दुनिया (world) में कदम रख दिया था। लोग सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) को एक एक्टर और मॉडल के तौर पर ही जानते हैं, लेकिन कम ही लोगों को पता है कि उन्होंने सबसे पहले करण जौहर (Karan Johar ) के साथ सहायक निर्देशक के तौर पर भी काम किया था। आज, सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के जन्मदिन पर आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने पहले तो अपने निजी खर्चों के लिए मॉडलिंग (Modeling ) करना शुरू किया। बाद में उन्होंने लंबे समय तक मॉडिलिंग (Modeling ) की दुनिया में काम किया। सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि अपनी मॉडलिंग (Modeling ) से विदेशों में भी नाम कमा चुके हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने करण जौहर (Karan Johar ) की फिल्म माई नेम इज खान (My Name is Khan) में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर (Assistant director) काम किया इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) को करण जौहर (Karan Johar ) की 2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर (Student of the year ) में काम करने का मौका मिला। हालांकि, अगर सब कुछ ठीक होता तो 4 साल पहले ही सिद्धार्थ (Sidharth) फिल्मी दुनिया में कदम रख लेते।
सिद्धार्थ (Sidharth) प्रियंका चोपड़ा, (Priyanka Chopra ) कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और मुग्धा गोडसे (Mugdha Godse ) स्टारर फैशन में नजर आने वाले थे, लेकिन बाद में बात नहीं बन सकी। स्टूडेंट ऑफ द ईयर (Student of the year ) की सफलता के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) को एक के बाद एक कई बड़ी फिल्में ऑफर हुईं। श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor )के अपोजिट एक विलेन में उनकी एक्टिंग की काफी तरीफें हुईं इसके बाद वह ब्रदर (Brother) और इत्तेफाक (Ittefaq) जैसी फिल्मों में नजर तो आए, लेकिन दर्शकों (Audience) पर जादू (Magic) नहीं बिखेर (Scattered ) सके।