SATEESH SANGAM
जेईटी देगा स्कॉलरशिप टेस्ट का सुनहरा मौका
शिक्षा के क्षेत्र में अल्पसंख्यको के विकास के लिए एक योजना बनाई गयी हैं जो सहायता टेस्ट के जरिए विभिन्न शासकीय छात्रवृति, विद्यार्थियों के लिए मुहैया कराया जाएगा।
सहायक ट्रस्ट के सीईओ सैय्यद ने अल्पसंख्यक और आर्थिक दृष्टि से कमजोर छात्राओं के लिए छात्रवृति देने का प्रावधान किया है जिसमें 100 लड़कियां और 50 लड़कों को इस योजना से जोड़ा जाएगा। इन अभ्यार्थियों का चुनाव आनलाइन स्कॉलरशिप टेस्ट के जरिए किया जाएगा। इस योजना की खास बात यह की अभ्यार्थी घर बैठे ही टेस्ट दे सकेंगे। जो 20 अगस्त के पहले किसी भी समय आनलाइन टेस्ट कराया जा सकता है |
इस टेस्ट में इंटरमीडिएट स्तर के पाठ्यक्रम पर अधारित सवाल होगा जिसमें मुख्य रुप से गणित,भौतिक, रसायन विज्ञान से संबंधित सवाल होंगे।यह प्रावधान खासकर हायर एजुकेशन के लिए है जिसमें खासकर इंजिनियरिंग कोर्स शामिल है।
जाहांगिराबाद एजूकेशनल ट्रस्ट ग्रुप आफ इंस्टीटयूट( जेईटीजीई) जो बाराबंकी यूपी में स्थापित हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=w6cdBpoBLvo