Sunday, August 10, 2025
spot_img
HomeMarqueeसायना, प्रणय और कश्यप को थाईलैंड ओपन में खेलने को मिली मंजूरी...

सायना, प्रणय और कश्यप को थाईलैंड ओपन में खेलने को मिली मंजूरी पहले ना, अब हां :

नई दिल्ली। (New Delhi) पूरे हुए दिन हुए हाई प्रोफाइल (Profile) ड्रामा (Drama) के बाद विश्व बैडमिंटन महासंघ बीडब्ल्यूएफ (Worl Badminton Federation BWF) ने भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों (Indian badminton players)- सायना नेहवाल, ( Saina Nehwal) पारुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) और एचएस प्रणय (HS Pranay) को थाईलैंड (Thailand) ओपन में खेलने की इजाजत दे दी है। इससे पहले कहा गया था कि खिलाड़ियों (Players) का कोविड-19 (Covid-19) टेस्ट (Test) पॉजिटिव (Positive) है और इसके कारण वे टूर्नामेंट (Tournament) से हट गए हैं।

मंगलवार (Tuesday) को दिन की शुरुआत में खबरें आई थीं कि सायना (Saina) और उनके पति (Husband) कश्यप (Kashyap) ने एक साथ रूम (Room) साझा किया था और उन दोनों को क्वारंटीन (Quarantine) में रहने को कहा गया था। बाद में उन्होंने टूर्नामेंट (Tournament) से अपना नाम वापस ले लिया था। लेकिन दिन के अंत में तीनों का नाम ड्रॉ में शामिल कर लिया और अब वे बुधवार (Wednesday) को अपने मैच (Match) खेलेंगे।

पहले राउंड में प्रणय (Prannoy) का सामना मलेशिया (Malaysia) के ली जी जिया से जबकि कश्यप (Kashyap) का सामना कनाडा (canada) के जेसन एंथोनी (Jason anthony )शुए से होगा। वहीं, सायना (Saina) अपने पहले राउंड में मलेशिया (Malaysia) की किसोना सेल्वाडुरेय (Kisona Selvadurey) से भिड़ेगी। भारतीय टीम  (Indian Team) कोविड-19(Covid-19) टेस्ट के पहले दो राउंड में निगेटिव (Negative) पाए गए थे। हालांकि मंगलवार (Tuesday) को हुए तीसरे राउंड के टेस्ट में सायना (Saina) और प्रणय ( Prannoy) के पॉजिटिव (Positive) आने की खबर आई थी।

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के महासचिव (Badminton Association of India (BAI) General Secretarya) अजय सिंघानिया (Ajay Singhaniya) ने कहा, हम बीडब्ल्यूएफ (BWF) के साथ-साथ आयोजकों और हमारी टीम प्रबंधन और खिलाड़ियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। ये कठिन समय है, लेकिन बीडब्ल्यूएफ (BWF) हमारे खिलाड़ियों (players) को उनकी सुरक्षा सहित पूरा समर्थन सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ कर रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular