डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे विशेष टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 42 स्थानों पर टीकाकरण सत्र का आयोजन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेवा, डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर द्वारा किया गया। जिसमें निःशुल्क गर्भवती माताओं को टिटनेस का बच्चों को टी बी, गला घोटू ,काली खांसी, हेपेटाइटिस बी,पीलिया, खसरा ,दिमागी बुखार ,पोलियो आदि के टीके लगाए गए। जिन क्षेत्रों में टीकाकरण से उदासीन एवं इंकार परिवार है उन को समझाने के लिए डुमरियागंज प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सलाम हाशमी ने अपनी टीम के साथ उनको समझा कर टीकाकरण कराने की जिम्मेदारी ली। इसी क्रम में ग्राम वेवा हुसैन के कुछ परिवारों को समझा कर टीकाकरण कराया गया। यूनिसेफ के बीएमसी शोएब अख्तर द्वारा बताया गया कि क्षेत्र के प्राइवेट डॉक्टर का सहयोग अगर मिलता रहा तो प्रत्येक राष्ट्रीय कार्यक्रम में जरूर कामयाबी मिलती रहेगी।
Also read