बहराइच। जिला कारागार बहराइच में जेल प्रीमियर क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-2 के दो मैच खेले गये। प्रथम मैच बाल कीलर बनाम थण्डर बोल्ट व द्वितीय मैच ग्रेट स्ट्राइकर बनाम सुपर-8 के मध्य खेला गया। प्रथम मैच की विजेता टीम थण्डर बोल्ट रही, जिसने बिना कोई विकट गवाये मैच जीता। थण्डर बोल्ट की ओर से सर्वाधिक 19 रन बनाने वाले नदीम को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।
जबकि दूसरे मैच की विजेता टीम ग्रेट स्ट्राइकर जिसने 03 विकेट से मैच को जीता। ग्रेट स्ट्राइकर की ओर से 08 रन का योगदान देने तथा 02 विकेट प्राप्त करने वाले आलराउण्डर शनि सिंह को मैन माफ द मैच घोषित किया गया। कमेन्टेटर की भूमिका डिप्टी जेलर शरेन्दु कुमार त्रिपाठी व मो. शोएब ने निभायी। अम्पायर की भूमिका का निर्वहन जेल वार्डर सत्य प्रकाश मिश्रा द्वारा किया गया।
Also read