न्याय प्रिय सदर विधायक राकेश राठौर को सौपा ज्ञापन – सिद्धार्थ
सीतापुर। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक पिछडा वर्ग अल्प संख्यक विकास परिषद की एक समीक्षा बैठक रजनी राज के आवास पर हुई जिसका संचालय विसुना राठौर ने किया समीक्षा करते हुए राजेश कुमार सिद्धार्थ ने कहा सभी लोग भारतीय संविधान का पालन करते हुए 30 तारीख को विकास भवन के सामने एकत्रित होकर मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 के आवास तक पदयात्रा किया जायेगा। जो सभी लोग नियमो का पालने करते हुये चले गे और विकास भवन सीतापुर से चलकर लालबाग चैराहा होते हुए न्याय प्रिय सदर विधायक राकेश राठौर के आवास पर चल कर ज्ञापन प्रस्तुत करेगे और उन्हे धन्यवाद प्रस्तुत करेगे तत्पश्चात सभी कार्यकर्ता मा0 मुख्मंत्री के आवास तक पदयात्रा करेगें।
वही पर सभी कार्यकर्ता ने कहा कि पूर्व मे दिये गये मांग पत्रो पर जब तक कार्यवाही नही हो जाती तब तक पदयात्रा जारी रहेगी जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी क्योकि दलित बैजन्ती के अपराधियो को गिरफतार न किया जाना और बैजन्ती के गवाहो को धमकी देना व उनके घरो में लूट पाट करना उनकी भैसे खोल लेना पुलिस द्वारा मुकदमा न लिखे जाने तथा दलित घनश्याम की पुत्र के हत्यारो को गिरफतार न किया जाना एवं दलित गरीब गोबरे के पुत्र को गायब करने वालो पर कोई कार्यवाही न किया जाना जिला प्रशासन की उदासीनता और अपराधियो को संरक्षण दिया जाना है जिसे परिषद कताई बर्दास्त नही करेगा और गरीबो एवं दलितो पिछडो के हक के लिए आर पार की लडाई लडी जायेगी। इस अवसर पर तमाम कार्यकर्ताओ ने एक स्वर में कहा कि यह लडाई आर पार की लडी जायेगी जबतक गरीबो को न्याय नही मिल जाता तब तक आन्दोलन जारी रहेगा।
भवदीय
रजनी राज
कार्यालय सचिव
मो0नं0-9454325236