सोलह सृंगार से सजी महिलाओ ने ख़ुशी का माहौल बनाया-तीज उत्सव हुआ शानदार

0
182
BRIJENDRA BAHADUR MAURYA—————
9918956492
सोलह सृंगार से सजी महिलाओ ने माहौल को और खुशनुमा बना दिया
राजधानी की महिलाओ ने दिखाया प्रतियोगिताओ में दम
अंश वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में शुक्रवार को हज़रतगंज के  रानी सल्तनत प्लाजा तीज उत्सव “” कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। तीज उत्सव के इस कार्यक्रम में 100 से भी अधिक महिलाओ ने हरे रंग के परिधानों में जलवा बिखेरा। विभिन्न प्रकार की स्टाइल में सोलह सृंगार से सजी महिलाओ ने माहौल को और खुशनुमा बना दिया।सुनीता राय ने दीवानी मस्तानी गाने पर, मधु अग्रवाल ने रेशम का रुमाल ओर ,ममता सिंह ने डोला रे डोला गाने पर नृत्य के साथ ही खूब धमाल मचाया। 
शाहरुख खान के सबसे बड़े फैन के परिवार से रूचि खान ने बोल चूड़िया बोल कंगना पर सबको अपनी ओर आकर्षित कर दिया
50 से अधिक महिलाओं ने रोचक  गेम्स में भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान महिलाओ ने जमकर सेल्फ़ी भी ली।
तीज उत्सव के अंतर्गत कुकिंग प्रतियोगिता भी थी । पान बहार, रसमलाई, सेवई आदि डिशेस बना के महिलाओं ने लोगो को बहुत ही लाजवाब स्वाद के साथ नई रेसिपी भी सिखाई।कार्यक्रम का ड्रेस कोड हरा था, व तीज क्वीन का खिताब गायत्री नैनी को मिला,हरियाली क्वीन में सुनीता राय ने बाजी मारी,बेस्ट वाल्क में ओम कुमारी ने सबको पीछे किया तो बेस्ट ड्रेस अप का अवार्ड मंजू श्रीवास्तव को मिला।
तीज क्वीन में प्रथम स्थान पर संतोष तथा द्वितीय स्थान पर रूचि ने अपनी अदाओ और प्रतियोगिता में अपना बेहतरीन प्रस्तुत करके खिताब हासिल किया  
इसके अतिरिक्त तीज प्रिंसेस,बेस्ट ड्रेस अप से मंजू श्रीवास्तव नवाजी गई
बेस्ट मेकअप में रेशु सिंह ने सबको पिछाड़ा।
मेहंदी की रानी सबके दिलो पर राज करने का मौक़ा ममता सिंह को मिला।बेस्ट ज्वेलरी में स्वेता को,बेस्ट हेयर स्टाइल में वाणी ने अपने बालो की खूबसूरती से जीत हासिल की,बेस्ट झांझर में साधना सिंह विजयी रही।
खनकती चूड़ियां संगीता की दिखी।सभी प्रतिभागियों को टाईटल दिए गए।
 कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाली श्रद्धा सक्सेना
ने कहा की इस प्रकार के कार्यक्रम करने से महिलाओ में अलग जोश आता है और उन्हें महसूस होता है की हम सिर्फ घर के काम के लिए नहीं बल्कि समाज के हर काम में अपनी धाक जमा सकते है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here