एनएसयूआई ने किसानों के समर्थन में जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

0
123
मोदी सरकार के खिलाफ एनएसयूआई का प्रदर्शन, कृषि कानूनों को वापिस लेने की मांग
अलीगढ़ । कृषि कानूनों के खिलाफ किसानो के आंदोलन को एनएसयूआई ने भी समर्थन दे दिया है । पुलिस के सभी इंतजामो को धता बताते हुए छात्र नेता अनुशेष शर्मा और जियाउर्रहमान एडवोकेट के नेतृत्व में छात्रों ने मोदी सरकार के खिलाफ जुलूस भी निकाला और जमकर नारेबाजी की । छात्रों ने किसानों को अम्बानी-अडानी द्वारा रस्सी से बांधकर खींचने की झांकी भी निकाली । तस्वीर महल पर छात्र नेताओं की पुलिस से जमकर नोंक-झोंक हुई । एनएसयूआई ने राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा ।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव अनुशेष शर्मा और छात्र नेता जियाउर्रहमान के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने नुमाइश ग्राउंड से तस्वीर महल तक जुलूस निकाला और जमकर नारेबाजी की । ज्ञापन देकर एनएसयूआई ने राष्ट्रपति से कृषि कानूनों को रद्द करने, किसानों के आंदोलन में शहीद हुए किसानो के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपया मुआवजा देने की की मांग की । एनएसयूआई ने किसान आंदोलन पर अनर्गल बयानबाजी करने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग राष्ट्रपति से की है ।
छात्र नेता जियाउर्रहमान ने कहा है कि भाजपा और आरएसएस किसानों के मुद्दे पर संवेदनहीन है । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कृषि कानूनों को वापिस न लेकर देश के किसानों और आमजन के जनादेश का अपमान कर रही है । उन्होंने कहा कि पुलिस भाजपा का एजेंट बनकर काम कर रही है ।
राष्ट्रीय महासचिव अनुशेष शर्मा ने कहा कि छात्र और युवा किसानों के साथ है  । कृषि कानून पूंजीपतियों के इशारे पर बनाये गए हैं जिनको वापिस लेना ही होगा । उन्होंने कहा कि एनएसयूआई अन्नदाता के सम्मान की हर स्तर पर लड़ाई लड़ेगा । उन्होंने कहा कि छात्र और युवा भाजपा को इसबार सबक सिखाएगा ।
इस अवसर पर अनुशेष शर्मा, जियाउर्रहमान, रंजन राना, किरनपाल सिंह, कुंवर हसरत खान, विकास यादव, कपिल चौधरी, रीतेश यादव, आदित्य प्रताप, अमित कुमार, मोहित भारद्वाज, आर्य यादव, प्रशांत कुमार, अमित कुमार, एहतिशाम जाकिर, राहुल पंडित, सुनील कुमार, सूरज आदि मौजूद रहे ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here