Sunday, August 31, 2025
spot_img
HomeUttar Pradesh इंदौर और गुवाहाटी के बीच आज से शुरू हो रही नई साप्ताहिक...

 इंदौर और गुवाहाटी के बीच आज से शुरू हो रही नई साप्ताहिक ट्रेन

हमसे जुड़ने के लिए सम्पर्क करे 9918956492  
लखनऊ. इंदौर और गुवाहाटी के बीच आज से शुरू हो रही नई साप्ताहिक ट्रेन यूपी के कई प्रमुख रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी। यह ट्रेन Lucknow, Sultanpur, Jaunpur और Varanasi जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी। रेलयात्रियों की सुविधा के लिए IRCTC और Indian Railway प्रशासन ने Indore और Guwahati के बीच नई साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया हैं। इस गाड़ी का परिचालन Special Train के रूप में इंदौर से दिनांक 07.07.2017 को और दिनांक 12.07.2017 को गुवाहाटी से शुरू होगा।
 
09307 Indore Guwahati साप्ताहिक एक्‍सप्रेस
रेलगाड़ी संख्या 09307 इंदौर-गुवाहाटी साप्ताहिक एक्‍सप्रेस दिनांक 07.07.2017 दिन शुक्रवार को समय मध्यान्ह 12:00 बजे Indore से प्रस्थान करेगी और Uttar Railway Lucknow मंडल में इस ट्रेन का ठहराव शनिवार को लखनऊ स्टेशन पर आगमन समय 03:25 बजे एवं प्रस्थान समय 03:45 बजे होगा। इसी तरह Sultanpur Railway Station पर आगमन 05:25 बजे और प्रस्थान 05:30 बजे, Jaunpur City Railway Station स्टेशन पर आगमन समय 07:10 बजे व प्रस्थान समय 07:12 बजे और Varanasi Railway Station पर आगमन समय 09:20 बजे व प्रस्थान समय 09:30 बजे रहेगा l यह ट्रेन रविवार को समय 12:25 बजे Guwahati पहुंचेगी।
09308 Guwahati – Indore साप्ताहिक एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 09308 Guwahati Indore Express दिनांक 09.7.2017 रविवार को समय 23:25 बजे प्रस्थान करेगी। मंगलवार को लखनऊ मण्डल के वाराणसी स्टेशन पर आगमन समय रात 01:50 बजे और प्रस्थान समय 02:00 बजे, जौनपुर सिटी स्टेशन पर आगमन समय 03:05 बजे व प्रस्थान समय 03:07 बजे, सुल्तानपुर स्टेशन पर आगमन 05:05 बजे व प्रस्थान समय 05:10 बजे एवं लखनऊ स्टेशन पर आगमन समय 08:50 बजे व प्रस्थान समय 09:10 बजे रहेगा l यह ट्रेन बुधवार को समय 03:10 बजे Indore पहुंचेगी l
19305 इंदौर-गुवाहाटी साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस
रेलगाड़ी संख्‍या 19305 Indore Guwahati Express दिनांक 13.07.2017 से प्रत्येक गुरुवार को समय 14:00 बजे Indore से प्रस्थान करेगी व उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में इस ट्रेन का ठहराव शुक्रवार को लखनऊ स्टेशन पर आगमन समय 05:25 बजे एवं प्रस्थान समय 05:45 बजे होगा। इसके बाद सुल्तानपुर स्टेशन पर आगमन 07:35 बजे एवं प्रस्थान समय 07:40 बजे, जौनपुर सिटी स्टेशन पर आगमन समय 09:16 बजे एवं प्रस्थान समय 09:18 बजे और वाराणसी स्टेशन पर आगमन समय 11:20 बजे व प्रस्थान समय 11:45 बजे रहेगा l यह ट्रेन शनिवार को समय 14:25 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।
19306Guwahati – Indoreसाप्ताहिक एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 19306 गुवाहाटी-इन्दौर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 16.7.17 से प्रत्येक रविवार को समय प्रातः 05:15 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन सोमवार को Lucknow Mandal के Varanasi Railway Station पर 05:00 बजे पहुंचकर 05:10 पर प्रस्थान करेगी। Jaunpur City Railway Station पर आगमन समय 06:15 बजे और प्रस्थान समय 06:17 बजे, Sultanpur Railway Station पर आगमन 08:05 बजे एवं प्रस्थान समय 08:10 बजे एवं Lucknow Railway Station पर आगमन समय 12:00 बजे एवं प्रस्थान समय 12:15 बजे रहेगा l यह ट्रेन मंगलवार को समय 07:10 बजे Indore पहुंचेगी l मार्ग में इस ट्रेन का ठहराव देवास, उज्जैन, शुजलपुर, बैरागढ़, विदिशा, बीना, ललितपुर, झाँसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, औंरिहर जं, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगरिया, मानसी, नौगछिया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, बिन्नागुरी, हासीमारा, अलीपुरद्वार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव, कामख्या, स्टेशनों पर रहेगा l इस ट्रेन में एक वातानुकूलित 2 टीयर, दो वातानुकूलित 3 टीयर, 10 द्वितीय श्रेणी शयनयान एवं सामान्य श्रेणी 03 कोच सहित कुल 18 कोच रहेंगे l
—————————————————————————————————————–
अगर जानकारी पसंद आई तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दे और अधिक शेयर करे 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular