अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग द्वारा शताब्दी समारोह कार्यक्रमों की श्रंखला लाइब्रेरी के नए लैंडस्केप और सूचना विज्ञान के तहत शोध व मेट्रिक्स का प्रभाव विषय पर वेबिनार व्याख्यान का आयोजन किया गया।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रूड़की के डा० जयकुमार चोकलिंगम ने विषय पर बोलते हुए कहा कि मेट्रिक्स का गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान कार्य में व्यापक रूप से उपयोग किया जा रहा है।
पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा० एम मासूम रज़ा ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में अनेक जर्नल्स में स्तरहीन शोध कार्य प्रकाशित हो रहा है। इसके लिए प्रकाशक शुल्क भी वसूलते हैं। शोधकर्ताओं को ऐसे प्रयासों से बचाना चाहिए।
श्रंखला के समन्वयक डा० मुजम्मिल मुश्ताक ने मुख्य कार्यक्रम और व्याख्यान के प्रश्नोत्तर सत्र का संचालन किया।