भाजपा के लिए लखनऊ खंड स्नातक एमएलसी सीट हुई आसान, कई असरवाले कर्मचारी संगठनों ने किया खुला समर्थन  

0
84

स्नातक एमएलसी सीट के लिए भाजपा से इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह हैं मैदान में
सरकार और संगठन ने लगाया जोर तो साथ जुटे कर्मचारियों के संगठन
विधि मंत्री ब्रजेश पाठक के बंगले पर हुआ संगठनों का जुटान

लखनऊ : विधान परिषद चुनाव की गहमागहमी के बीच भारतीय जनता पार्टी को एक बड़ी सफलता मिली है. कर्मचारियों के कुछ असर वाले नामी संगठनों ने भाजपा के लखनऊ खंड के स्नातक प्रत्याशी अवनीश कुमार सिंह के पक्ष में समर्थन का खुला ऐलान कर दिया है.
दरअसल, सूबे के विधायी एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने कर्मचारियों के बीच गहरा असर रखने वाले कुछ संगठनों के पदाधिकारियों को विचार-मंथन के लिए बुलाया था. इस बैठक में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, जवाहर भवन-इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय, उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रामराज दुबे, लोक निर्माण विभाग संघ के प्रदेश अध्यक्ष भारत सिंह यादव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पांडे, राज्य कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरि शरण मिश्रा सरीखे अनगिनत जाने-पहचाने चेहरे शामिल थे. सभी ने इसी सभा में लखनऊ खंड के स्नातक एमएलसी प्रत्याशी इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह के समर्थन का सामूहिक ऐलान कर दिया.
गौरतलब है कि आने वाली 1 तारीख को लखनऊ खंड की स्नातक एमएलसी सीट के लिए लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, हरदोई, प्रतापगढ़, रायबरेली और लखीमपुर-खीरी में वोट डाले जायेंगे. इस सीट के लिए ही कुल दो दर्जन प्रत्याशी मैदान में हैं. लेकिन शायद यह पहली बार है कि भाजपा ने खासतौर से लखनऊ खंड के स्नातक एमएळसी चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा बना लिया है. नतीजा यह कि सरकार और संगठन एक साथ विजय अभियान में जुट गये हैं.
आपको फिर से बता दें कि लखनऊ खंड की स्नातक एमएलसी सीट से भाजपा ने युवा नेता इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह को मैदान में उतारा है. इंजीनियरिंग में भविष्य तलाश रहे मेधावी छात्र अवनीश ने पिता की संदिग्ध मौत के बाद देश में ही रहकर पिता के सपनों को आगे बढ़ाने का फैसला किया और सामाजिक-शैक्षिक परिवर्तन के अभियान में कूद पड़े. अच्छे-भले कैरियर को पीछे छोड़ने के लिए परिवार ने विरोध भी किया लेकिन अवनीश नहीं माने. मौजूदा समय में अवनीश सिंह सामाजिक-शैक्षिक-राजनैतिक क्षेत्र का जाना-पहचाना नाम हैं. बीते कई सालों से वह संघ और बीजेपी संगठन में भी सक्रिय भागीदारी निभाते रहे हैं. युवाओं पर मजबूत पकड़ और जमीनी कामों के नाते ही पार्टी ने अपनी इस प्रतिष्ठित सीट पर अवनीश को मैदान में उतारा है. राजधानी से जुड़ी सीट होने के चलते यहां की जीत-हार सरकार और संगठन के लिए खासा मायने रखती है, लिहाजा पार्टी ने जमीनी कार्यकर्ताओं से लेकर मंत्रियों-सांसदों-विधायकों तक को जीत की जिम्मेदारी सौंप दी है। रणनीति खुद उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा बना रहे हैं। लखनऊ खंड निर्वाचन सीट के लिए ळखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर-खीरी, बाराबंकी और प्रतापगढ़ के स्नातक मतदाता 1 दिसंबर को मतदान करेंगे. जिन प्रत्याशियों को मतदाता पसंद करेंगे उनके नाम के आगे पसंद का संख्या क्रम लिख देंगे, इसीलिए हर प्रत्याशी अपने नाम के आगे मतदाताओं से 1 लिखवाना चाहता है. मतदान एक दिसंबर को होगा. मतदान सुबह आठ बजे शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here