एनजीओ के स्कूली बच्चों ने की लखनऊ मेट्रो की सवारी, चित्रकारी प्रतियोगिता में जीते पुरस्कार
लखनऊ मेट्रो ने आज स्वयं सहायता समूह ‘विज्ञान फाउंडेशन’ के लगभग 25 स्कूली बच्चों को मेट्रो ट्रेन की यात्रा करवाई। गरीब परिवारों के इन स्कूली बच्चों के लिए लखनऊ मेट्रो ने मुंशीपुलिया से लेकर सचिवालय तक की यात्रा की जिसमें एनजीओ के सद्सयों के साथ मेट्रो स्टॉफ भी मौजूद था। कोविड-19 के बाद यह पहली बार था जब मेट्रो कर्मचारियों ने बच्चों के लिए इस तरह की एक जॉय राइड की व्यवस्था की थी। सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर विज्ञान फाउंडेशन के बच्चों के लिए एक ड्राइंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें पहले, दूसरे और तीसरा स्थान अर्जित करने वाले बच्चों के साथ सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर ’महात्मा गांधी आर्ट वॉल’ के सामने चित्रों जीवंत चित्रों ने माहौल को रचनात्मक बना दिया। श्री सुशील कुमार, निदेशक (मेट्रो संचालन), यूपीएमआरसी ने छात्रों से बातचीत करके मेट्रो के अनुभव जाने। उन्होंने कहा कि “लखनऊ मेट्रो ने हमेशा अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाई है और ऐसी विशेष गतिविधियों का आयोजन करते रहते हैं जिससे सकारात्मक संदेश जाता है। हम छात्रों को अपनी विश्व स्तरीय मेट्रो प्रणाली की सुविधाओं का अनुभव करने का अवसर भी देते हैं। आज बच्चों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ प्रतियोगिता में सक्रिय रूप से भाग लिया। आगामी कार्यक्रमों में और भी हम बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उन्हें प्रेरित करना जारी रखेंगे। उन्होने ये भी बताया कि प्रतियोगिता के विजेता बच्चों के बनाए चित्र किसी मेट्रो स्टेशन में भी प्रदर्शित किए जाएंगे।