‘‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’’ एवं कोविड-19 के बचाव हेतु जन जागरूकता सप्ताह मनाये जाने के क्रम में आज आलमबाग बस स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
लखनऊः 18 नवम्बर 2020
‘‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’’ एवं कोविड-19 के बचाव हेतु जन जागरूकता सप्ताह मनाये जाने के क्रम में आज आलमबाग बस स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया 18 से 22 नवम्बर तक (05 दिवसीय) की अवधि में मनाया जाएगा ‘‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’’ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लिये गये निर्णय के अनुक्रम में परिवहन मंत्री, श्री अशोक कटारिया उत्तर प्रदेश शासन एवं परिवहन आयुक्त व प्रबन्ध निदेशक, श्री धीरज साहू ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के दिशा-निर्देशन में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा दिनांक 18-11-2020 से 22-11-2020 (05 दिवसीय) की अवधि में मनाये जाने वाले ‘‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’’ एवं कोविड-19 के बचाव हेतु जन जागरूकता सप्ताह मनाये जाने के क्रम में आज दिनांक 18-11-2020 को आलमबाग बस स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाये जाने की दृष्टि से प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा संगीत एवं नृत्य इत्यादि का आयोजन करते हुए बस स्टेशन पर उपस्थित यात्रियों एवं चालकों एवं परिचालकों को प्रशिक्षित अधिकारियों के साथ-साथ परिवहन निगम के तकनीकी शाखा के उच्च अधिकारी मुख्य प्रधान प्रबन्धक(प्राविधिक) द्वारा ‘‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’’ एवं कोविड-19 के बचाव हेतु आवश्यक सुझाव देते हुए मार्ग पर संचालन के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से क्या-क्या सावधानियॉ बरतनी चाहिए, उससे अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त परिवहन निगम की बसों में यात्रा के दौरान परिवहन निगम के चालकों एवं परिचालकों को प्रत्येक यात्री को कोविड-19 के बचाव हेतु जागरूक किये जाने तथा यात्रियों से मृदु व्यवहार रखने तथा सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में आवश्यक सुझाव दिये गये।
उपरोक्त कार्यक्रम में श्रीमती विदिशा सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), लखनऊ के अतिरिक्त परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबन्धक (प्रावि0) श्री जयदीप वर्मा, क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री पी0के0बोस के अतिरिक्त लखनऊ क्षेत्र के सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। परिवहन निगम के चालकों एवं परिचालकों तथा बस स्टेशन पर उपस्थित यात्रियों द्वारा उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए इस आयोजन को सराहा गया।