गोसाईगंज में भगोना चोर गिरफ्तार काकोरी पुलिस को भी मिली सफलता
लखनऊ । संवाददाता अमीनाबाद थाना क्षेत्र के मॉडल हाउस में शुक्रवार की सुबह नाबालिग युवक से टाइम पूछने के बहाने मोबाइल लूटकर भागे झांकड बाग खटीकाना मौलवीगंज अमीनाबाद के रहने वाले हेमंत सोनकर को अमीनाबाद पुलिस ने घटना के महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर नाबालिग युवक से लूटा गया मोबाइल व चार अन्य मोबाइल बरामद किए हैं। इंस्पेक्टर अमीनाबाद धर्मेंद्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार किया गया लूटेरा हेमंत सोनकर शातिर किस्म का अपराधी है उन्होंने बताया कि हेमंत सोनकर के खिलाफ कितने मुकदमे दर्ज हैं इसका पता लगाया जा रहा है । उन्होंने बताया कि हेमंत द्वारा शुक्रवार की सुबह मॉडल हाउस में एक नाबालिग लड़के से टाइम पूछने के बाद उसके मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था । उन्होंने बताया कि हेमंत सोनकर के पास से कुल 5 मोबाइल बरामद किए गए हैं ये पता लगाया जा रहा है कि हेमंत के पास से बरामद अन्य मोबाइल हेमंत द्वारा कहा से लूटे या चोरी किए गए है। इसके अलावा गोसाईगंज पुलिस ने दुलार मऊ गोसाईगंज के रहने वाले सूरज और धनराज को गिरफ्तार कर 3 दिन पूर्व प्रधान जितेंद्र के घर से चोरी किए गए दो बड़े भगौने बरामद करने के अलावा सूरज और धनराज के पास से चोरी की वारदातों में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार 3 दिन पहले प्रधान जितेंद्र द्वारा दो भगोने चोरी होने का मुकदमा गोसाईगंज थाने पर दर्ज कराया गया था। चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए सूरज और धनराज के पास से प्रधान जितेंद्र के घर से चोरी किए गए दोनों भगौने बरामद कर लिए गए हैं । उधर काकोरी पुलिस को भी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने काकोरी के बहरू चौराहे के पास से तमंचा लगाकर घूम रहे चौखड़ी खेड़ा काकोरी के रहने वाले महेश गौतम , कमल कुमार और नगेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर एक तमंचा एक मोटरसाइकिल बरामद की है। इंस्पेक्टर काकोरी प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि संदिग्ध अवस्था में तमंचा लगाकर घूम रहे इन तीनों आरोपियों के पास से बरामद मोटरसाइकिल चोरी की है या नहीं है इसका पता लगाया जा रहा है उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए महेश गौतम ,कमल कुमार और नागेंद्र के खिलाफ अभी तक पहले के किसी भी मुकदमे का पता नहीं चल सका है उन्होंने बताया कि इनकी गिरफ्तारी चेकिंग के दौरान की गई है।
Also read