लखनऊ, 7 नवम्बर 2020। कोरोना के बढते प्रकोप से आम जनमानस को सर्दियों के मौसम में जागरूक रहने और प्रधानमंत्री की मुहिम के अंर्तगत हाथ धोंएं बार बार, सही से मास्क पहनें और निभायें दो गज की दूरी के सोउद्देश्य के साथ युवा महोत्सव के संयोजन में जनरल कफ्यू के साथ विगत 20 मार्च से 29 अक्टूबर तक प्रथम चरण के उपरान्त 30 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक दूसरे चरण के तहत ’खुशियों के त्योहार’ कार्यक्रम का आयोजन ’घर में क्या करें, नई प्रतियोगिता फेसबुक पेज’ पर और युवा महोत्सव के यू-ट्यूब चैनल पर आॅनलाइन किया जायेगा। इस बात की जानकारी कार्यक्रम के संयोजक मयंक रंजन ने दी।
उन्होंने बताया कि ’खुशियों के त्योहार’ कार्यक्रम के तहत दीवाली के अवसर पर धनतेरस-धनवंतरि पूजा, नरक चतुर्दशी, दीपावली और भाई दूज-गोवर्धन पूजा से सम्बंधित कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रतियोगियों को 90 सेकण्ड का एक वीडियो 8005445222 नम्बर पर वाट्सअप 11 नवम्बर तक करना होगा। पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए युवा महोत्सव लोगों से अपील करता है कि पटाखों से दूर रहे और इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें। इस संदर्भ में पर्यावरण और प्रदूषण से सम्बंधित रंगोली, कविता और आलेख का चित्रांकन-रेखांकन के साथ गीत और नृत्य की क्लीपिंग भी उपरोक्त नम्बर पर वाट्सअप करना होगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 11 नवम्बर से 13 नवम्बर तक अध्यात्मिक गुरू भागवत आचार्य द्वारा दीपावली पर्व के तहत धनतेरस-धनवंतरि पूजा, नरक चतुर्दशी, दीपावली और भाई दूज-गोवर्धन पूजा और चित्रगुप्त पूजा से सम्बंधित जानकारी प्रदान की जायेगी।
मयंक रंजन ने बताया कि इसी प्रकार पर्यावरण के संरक्षण के लिए सभी उम्र के प्रतिभागी अपने घर, फ्लैट, खाली जीमन, पार्क और मंदिर में एक पोध लगायें और एक वर्ष के उपरान्त उस पौधे का निरीक्षण अगले वर्ष नवम्बर 2021 में किया जायेगा और सभी प्रतिभागियों को उनके इस पुनीत कार्य के लिए सम्मानित भी किया जायेगा। पौधा रोपण के उपरान्त यदि किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो इस सम्बंध में वैज्ञानिक डाॅ ए0के0 श्रीवास्तव 8081884560 नम्बर पर लोगों को सलाह देंगे कि वह उस पौधे को कैसे और किस प्रकार संजोयें।
युवा महोत्सव का प्रदूषण मुक्त सुरक्षित दीपावली कार्यक्रम 11 से
Also read