एवोक इण्डिया फाउंडेशन  ने किया “विश्व बचत दिवस” पर कार्यक्रम का आयोजन

0
93

कोविड-19 के दौर से गुजर रही दुनिया में धन प्रबंधन हुआ  और भी जरुरी।

सेबी (SEBI) तथा एनएसई (NSE) के सहयोग विगत 13 दिनों में 15 जिलों के 17 कॉलेज में 2000 इंजीनियरिंग तथा मैनेजमेंट छात्रों को धन प्रबंधन पर किया गया जागरुक।   

लखनऊ 31 अक्तूबर 2020 : एवोक इंडिया फाउंडेशन द्वारा युवा वर्ग के लिए चलाए गये विशेष अभियान के तहत उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के कॉलेज और स्कूल के छात्रों को धन प्रबंधन एवं कोविड-19 विषय पर वेबिनार के माध्यम से जागरुक किया गया।

30 अक्टूबर का दिन पूरे विश्व में विश्व बचत दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस परिपेक्ष में विगत वर्षों की भाँति एवोक इण्डिया ने समाज के विभिन्न वर्गों मुख्यतया युवा वर्ग, जो कि अपने रोजगार, आर्थिक चिंताओं एवं आशंकाओं से जूझ रहा है, के लिए वेबिनार के माध्यम से वित्तीय साक्षरता एवं निवेशक जागरुकता कार्यक्रम किये। इन कार्यक्रमों में देश की प्रतिभूति बाजार की नियामक संस्था – सेबी (SEBI), एवं देश का प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज – नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की भागीदारी रही।

विश्व बचत दिवस के अवसर पर श्री प्रवीण कुमार द्विवेदी जी ने कहा कि कोविड-19 के वैश्विक आपदा काल में समाज के सभी वर्गों में वित्तीय संबंधों में जानकारी होना और भी जरुरी हो गया है, देश में सतत् विकास लक्ष्यों 2020 एवं 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था लाने में समाज के वित्तीय मामलों में समझ का विकास होना अति आवश्यक है।

जिन प्रमुख संस्थानों में ये कार्यक्रम किये गये उनके नाम है- एमबीए आई. आई.टी. कानपुर, प्रयाग इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एवं मैनेजमेंट, तीर्थांकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुर्रादाबाद, यू.पी. इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन, नोएडा, विवेकानंद कॉलेज ऑफ टेक्नालजी एवं मैनेजमेंट, अलीगढ़, एस.एम.एस, लखनऊ, स्कूल ऑफ बिजनस मैनेजमेंट, बुलंदशहर, जनता कॉलेज, बिजनौर, दिशा इंस्टिट्यूट, धामपुर, लिंग्या ललिता देवी इंस्टिट्यूट, दिल्ली, आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज, आगरा, जी.जी.आई.टी, उन्नाव, जे.के. इंस्टीट्यूट, बुलन्दशहर, ए.एन.डी. कॉलेज, कानपुर, नीलम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नालॉजी, आगरा, एवं वीएसएसडी कॉलेज कानपुर।

इन कॉलेजो में कार्यक्रम हेतु डॉक्टर अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा एवोक इण्डिया एवं लखनऊ मैनेजमेंट एसोशिसएशन को अधिकृत किया गया है। इन सभी कार्यक्रमों में लगभग 2000 से अधिक छात्र छात्राओं को बजट, बचत, निवेश, पैसे की सुरक्षा, वित्तीय योजना, स्वास्थय एंव जीवन बीमा की आवश्यकता, सावधानियां, नियामक संस्थाओं की भूमिका, शियाकतों के निवारण की विधि इत्यादि विषयों से अवगत कराया गया।

इन कार्यक्रमों की परिणीति के रुप में आर्थिक रुप से कमजोर विद्यालयों के छात्रगण के साथ 30 एवं 31 अक्टूबर को विश्व बचत दिवस मनाया गया तथा इन कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं को बचत कि आदत डालने हेतु गुल्लक भी प्रदान की गई।

उपरोक्त कार्यक्रमों के मुख्य वक्ताओं : एवोक इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार द्विवेदी जी, श्री अतुल अग्रवाल महाप्रबन्धक, सेबी, मिस भाविका वानचू, क्षेत्रीय प्रबंधक,एनएसई, श्री अंकुर मित्तल, क्षेत्रीय प्रबंधक, एनएसडीएल, मिस निहारिका गुप्ता, प्रोफेसर, डॉ. विनय कांडपाल, एस्सिटेंट प्रोफेसर, डॉ. अंकुर भटनागर, वाइस प्रेसिडेंट, श्री बाके बिहारी एजूकेशनल सोसाइटी रहे।

कार्यक्रमों में संस्थानों के निदेशक एवं प्रबंधन समिति के सदस्य श्री बी.वी. फनी, श्री सुमन सौरभ, डॉ हिमांशु द्विवेदी, डॉ डीएस चौधरी, श्री अंकित गर्ग, डॉ. मंजुला जैन, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉं. रविकांन्त, डॉ उदय शंकर, डॉ. कुमार संभव, डॉ. सौरभ शर्मा, डॉ. सुरेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ नीरु टण्डन, डॉ सुमित कपूर इत्यादि भी उपस्थित रहे।

एवोक इंडिया फाउंडेशन, 2012 में स्थापित गैर लाभकारी संस्था है जो वित्तिय जागरुकता एवं निवेशक जागरुकता के क्षेत्र में काम करती है। यह सेबी द्वारा मान्यता प्राप्त उत्तर प्रदेश की एकमात्र “इंवेस्टर एसोसिएशन” है। जिसने विगत वर्षों में 350 से अधिक जागरुकता कार्यक्रम देश के लगभग 80 शहरों में किये तथा लगभग 20,000 से अधिक लोगों तक वित्तीय जागरुकता का संदेश पहुँचाया, जिसमें समाज के विभिन्न वर्ग जैसे युवा, छात्र, डॉक्टर, प्रोफेसर्स, महिलाएं, युवा, सेवानिवृत लोग, पुलिस और लघु एवं मध्यम इकाईयाँ भी शामिल हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here