रिलायंस जियो के टेलिकॉम बाजार में आने के बाद से कंपनियों ने इंटरनेट डाटा काफी सस्ता कर दिया है। यूजर्स को कम कीमत में ज्यादा डाटा दिया जा रहा है। कंपनियों द्वारा दिए जा रहे डाटा प्लान्स का लाभ उठाने के लिए शुल्क देना होता है।
लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कई ऐसे तरीके भी हैं जिससे आप बिना पैसे दिए फ्री इंटरनेट डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं? आज हम आपको 5 ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिसके जरिये आप अपने स्मार्टफोन में न ही फ्री डाटा इस्तेमाल कर पाएंगे बल्कि फ्री टॉकटाइम का भी लाभ उठा पाएंगे। आपको बता दें कि गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐसी एप्स हैं जिनके जरिये ये संभव है।
1. mCent:
इस ऐप को डाउनलोड कर इस पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें। इसके बाद दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप टॉकटाइम कमा सकते हैं। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर भी आप फोन बैलेंस जीत सकते हैं। इस बैलेंस का इस्तेमाल किसी भी नंबर पर रिचार्ज करने के लिए किया जा सकता है।
2. myAds:
इस ऐप के जरिए इंटरनेट डाटा और बैलेंस दोनों ही कमाए जा सकते हैं। इसमें यूजर्स को विज्ञापन देखने हैं और कुछ सवालों के जवाब देने हैं। इससे यूजर्स को फ्री इंटरनेट डाटा और बैलेंस दिया जाएगा।
3. Free Data Recharge:
इसके जरिये बैलेंस कमाया जा सकता है। इसे अभी तक 50,000 लोगों ने डाउनलोड किया है। यह ऐप एंड्रायड 4.0.3 पर काम करता है।
4. Mobile Money:
यह ऐप स्टूडेंट्स के लिए बनाई गई है। यहां से यूजर्स कूपन्स जीत सकते हैं जिसमें कैशबैक, फ्री रिचार्ज आदि मिलते हैं। इसमें कुछ एप्स भी दी गई होती हैं उन्हें इस्तेमाल कर, वीडियो देखकर और ऑनलाइन गेम्स खेलकर टॉकटाइम और डाटा कमाया जा सकता है।
5. Gigato:
इस ऐप में दी गई अन्य एप्स को इस्तेमाल कर यूजर्स बैलैंस जीत सकते हैं।