रोटरी इंटरनेशनल द्वारा विश्व पौष्टिकता एवं साक्षरता दिवस के अंतर्गत रोटरी क्लब उन्नाव एवं रोटरी क्लब उन्नाव सेंट्रल के संयुक्त तत्वावधान में प्रकाश शामियाना भंडार उन्नाव में एक रोटरी इंटरनेशनल का कैंप लगाया गया जिसमें कैडबरीज के गिफ्ट पैक उन्नाव के जनमानस को वितरण हेतु उपलब्ध कराए गए लगभग 4000 से ज्यादा लोगों को यह है गिफ्ट पैक दिए गए ।
इसके उपरांत रोटरी इंटरनेशनल के आने वाले वर्ष में रोटरी इंटरनेशनल अध्यक्ष शेखर मेहता ने कोलकाता से एवं कमल सिंह जी ने मुंबई से, रोटेरियन गवर्नर डी.सी.शुक्ला आदि लोगों ने जूम मीटिंग से सभी को संबोधित किया एवं सदस्यों के द्वारा आमजनमानस को गिफ्ट वितरित किए गए । इस अवसर पर मुख्य रूप से रोटरी क्लब उन्नाव के अध्यक्ष श्री जी.एस.भदौरिया, रोटेरियन के.जी.अग्रवाल, रोटेरियन दिनेश चंद जैन, रोटेरियन पवन अग्रवाल, रोटेरियन हरिमोहन निगम व रोटरी क्लब सेंट्रल के अजेंद्र अवस्थी, अतुल मिश्रा, धर्मेंद्र अवस्थी, विनय मिश्रा, सौरभ दीक्षित आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन ए. आर.खान ने की । सदस्यों ने सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई दीं। प्रमुख रूप से रोटरी के पूर्व सचिव मनीष सिंह सेंगर, पुष्कर तिवारी आदि एवं प्राचीन्द्र मिश्र, लक्ष्य निगम, अनुज पांडेय, अर्चित पांडेय आदि उपस्थित रहे ।