शिफा होम्यो क्लिनिक एंड हेल्थ केयर सेंटर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
लखनऊ। शिफा होम्यो क्लिनिक एंड हेल्थ केयर सेंटर हरी मस्जिद, फैजाबाद रोड, डाली गंज, लखनऊ में क्लिनिक पर एक निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। यह निःशुल्क मेडिकल कैंप नारायणा डाइग्नोस्टिक सेंटर और आवाज चैरिटेबल ट्रस्ट आफ इंडिया के सहयोग से लगाया गया था । इस अवसर पर बड़ी संख्या रोगियों के रक्त परीक्षण, शुगर, बीपी, हड्डी (विटामिन डी) टी ए फ टी ुरीकेसीड आदि का परीक्षण किया गया। साथ ही मरीजों को दवाएं भी वितरण की गयी।
इस अवसर पर शिफा होम्यो क्लिनिक के निदेशक डा मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने कहा कि लोगों की परेशानियाँ दूर करना, जरूरतमंदों के काम आना, गरीबों की सहायता करना और दुनिया के सभी प्राणियों से प्रेम करना सभी धर्मों में बताया गया है। उन्होंने कहा कि इसकिसी भी समाज के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा बुनियादी जरूरतें हैं। इसलिए इन क्षेत्रों में हमें बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए और दूसरों का भी भरपूर सहयोग करना चाहिए।
शिफा होम्यो क्लिनिक के निदेशक ने कहा कि होम्योपैथी चिकित्सा केवल ठंड और जुकाम ठीक करने के लिए ही नहीं है बल्कि इसमें विज्ञान और अनुसंधान के कारण लाइलाज बीमारियों को भी जड़ से ठीक करने की क्षमता है। यही कारण है कि होम्योपैथी उपचार को लोग अब प्राथमिकता देने लगे हैं। उन्होने कहा कि होम्योपैथ के इलाज में थोडा समय जरूर लगता है लेकिन यह रोगों को जड से नष्ट करता है। इस अवसर पर साकिब अज़ीज़ ,सईद अख्तर ,मोहम्मद नबील ,मोहम्मद अनस ,जिरगामुद्दीन आदि मौजूद थे।