शिया पी0 जी0 कालेज, लखनऊ में आज सभी छात्र/छात्राओं, अभिभावकों व शिक्षकों को आनलाइन माध्यम से ‘बालिका सुरक्षा शपथ’ दिलवायी गयी

0
89
लखनऊ दिनांक-20.10.2020 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किये ‘‘मिशन शक्ति अभियान’’ के तहत शिया पी0 जी0 कालेज, लखनऊ में आज सभी छात्र/छात्राओं, अभिभावकों व शिक्षकों को आनलाइन माध्यम से ‘बालिका सुरक्षा शपथ’ दिलवायी गयी जिसमें सभी ने बालिकाओं व महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा की शपथ ली। साथ ही साथ महाविद्यालय में एक वेबिनार ‘Balance Diet for the better health of girl students’आयोजित किया गया जिसमें डाॅ0 दीप्ति श्रीवास्तव, डायटीशियन, किंग जार्ज मेडिकल कालेज, लखनऊ विषय-विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित थी। उन्होंने प्रत्येक उम्र की महिला को किस तरह का खानपान रखना चाहिये, जिससे उनका शरीर स्वस्थ रहे और बीमारियों से दूर रहे, के बारे में जानकारी दी। वेबिनार में छात्राओं ने स्वास्थ्य और खानपान सम्बन्धी प्रश्न किये जिनका उन्होंने जवाब दिया।
वेबिनार का शुभारम्भ महाविद्यालय अध्यक्ष, प्रो0 अजीज़ हैदर ने किया। वेबिनार की अध्यक्षता महाविद्यालय की अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष, डाॅ0 शमीना शफीक ने किया। वेबिनार में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय प्रबंधक, सै0 अब्बास मुर्तज़ा शम्सी उपस्थित थें। वेबिनार में महाविद्यालय के मजलिस-ए-उलेमा के सेक्रेटरी, जनाब मौलाना यासूब अब्बास साहब, महाविद्यालय के प्राचार्य, डाॅ0 मोहम्मद मियाँ, जनाब मौलाना एजाज़ अब्बास, महाविद्यालय के सेल्फ-फाइनेन्स इंचार्ज, डाॅ0 एम0एम0 अबु तैय्यब के साथ-साथ भारी संख्या में शिक्षक व छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किय ‘‘मिशन शक्ति अभियान’’ के क्रम में शिया पी0 जी0 कालेज के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे सेल्फ डिफेन्स कार्यशाला के दूसरे दिन ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट रहे रिन्कू कुमारी व सोनू भारती ने आत्मरक्षा के गुर सिखाये जिसमें लड़कियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और आत्मरक्षा की नई तकनीक सीखी। यह कार्यशाला लगातार दिनांक 24 अक्टूबर, 2020 तक चलती रहेगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here