“कम्प्यूटेशनल इंटेलिजेंस इन स्मार्ट ग्रिड“ पर एक व्याख्यान डा मोहम्मद रेहान

0
76

अलीगढ़ मुस्लिम विश्ववद्यालय के इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग विभाग के डा0 मोहम्मद रेहान ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल द्वारा आयोजित ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) में “कम्प्यूटेशनल इंटेलिजेंस इन स्मार्ट ग्रिड“ पर एक व्याख्यान प्रस्तुत किया। इसका आयोजन एआईसीटीई की अटल योजना के अंतर्गत किया गया था।

डा0 रेहान ने एक स्मार्ट पावर ग्रिड विकसित करने की आवश्यकता और तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने स्मार्ट ग्रिड में सौर और पवन जैसे परिवर्तनशील प्राकृति ऊर्जा स्रोतों की भूमिका के बारे में बताया और इसके द्वारा प्रदान की जाने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा की।

व्याख्यान में वाइड एरिया मेजरमेंट, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, ब्लॉक चेन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग जैसी तकनीकों के विशिष्ट अनुप्रयोगों पर भी चर्चा की गई तथा ऊर्जा लेन-देन की उभरती अवधारणा और उसमें कम्प्यूटेशनल बुद्धि क्षमता पर भी चर्चा की गई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here