लोगों की जिंदगी बचाने के लिए लगाते रहेंगे ऐसे रक्तदान शिविर : कुदरत उल्ला खान (अध्यक्ष)
लखनऊ।2 अक्टूबर 2020 भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के उपलक्ष* मे *इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी* द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | यह *रक्तदान शिविर हजरतगंज* के *क्राइस्ट चर्च कॉलेज* में लगाया गया | इस रक्तदान शिविर में *इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी की सहयोगी संस्था लाल बादशाह फाउंडेशन जिसके अध्यक्ष अजय तिवारी ने कुदरत उल्लाह खान साहब के साथ इस विशाल शिविर* का आयोजन किया I इस रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली उपस्थित रहेI कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुर्तुज़ा अली,रोहित अग्रवाल, अब्दुल वहीद,जुबैर अहमद,आबिद कुरैशी,इमरान कुरैशी सहित इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी के सचिव मोहम्मद इमरान और उपाध्यक्ष फैजान , महासचिव हाफिज सलमान,जुबैर आलम आदि मौजूद थे।यह रक्तदान शिविर उत्तर प्रदेश का बड़ा रक्तदान शिविर सिद्ध हुआ जिसमें *लगभग 204 लोगों* ने रक्तदान किया और एक ही मंच पर सभी धर्म- गुरु उपस्थित रहे सभी अतिथियों ने रक्तदान के संदर्भ में अपने अपने विचार व्यक्त किए | इस रक्तदान शिविर में गंगा जमुना तहजीब का एक अद्भुत नजारा प्रस्तुत हुआ और हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मों के लोगों ने रक्तदान कियाI मुख्य अतिथि मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली ने लोगों के सामने अपने विचार व्यक्त किए और रक्तदाता को सच्चा नागरिक और सच्चा हीरो बताया कि रक्त का कोई धर्म नहीं होता और हर धर्म के लोगों को इसकी जरूरत पड़ती है और यहीं से समाज की भेदभाव वाली बुराई खत्म हो जाती है जब किसी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता होती है तो उसे सिर्फ रक्त ग्रहणी और रक्तदाता का ब्लड ग्रुप दिखता है ना उसका धर्म दिखता है ना उसकी जाति दिखती है और यह हमारे देश की सुंदरता है कि हम ऐसे मौकों पर बिना किसी भेदभाव के बिना किसी स्वार्थ के एक दूसरे के लिए समय पर खड़े होते हैंI कुदरत उल्लाह खान साहब ने आज से 3 साल पहले इस मुहिम की शुरुआत की थी आज इनके साथ पूरा शहर पूरा प्रदेश साथ खड़ा है और यह इसी मूल मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहे हैं और यही इनको आज इस मकाम पर ले आई है I कुदरत उल्लाह खान साहब का यह नेक काम पूरे प्रदेश मैं चर्चा का विषय बना हुआ है और जैसा कि इन्होंने लॉकडाउन के समय हर एक जरूरतमंद को भोजन, राशन आदि जरूरतों को पूरा किया है वह भी एक सराहनीय कार्य है I रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया टीम इंसानियत के अध्यक्ष कुदरत उल्ला खान जीने लोगों के सामने अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि हमें लोगों की जरूरत के समय उनके साथ खड़े हो जाना है और फिर व्यक्तिगत रूप से मदद करनी है आज हमारी टीम लखनऊ रायबरेली अंबेडकर नगर टांडा बाराबंकी दिल्ली कानपुर और सुल्तानपुर आदि शहरों में काम कर रही है प्रदेश स्तर पर हमारी टीम के सदस्य लोगों के लिए रक्त राहत सामग्री राशन वितरण आदि हर तरीके की मदद टीम द्वारा की जाती है और बिना किसी भेदभाव के हर मुमकिन मदद की जाती है और मेरे जीवन का संकल्प है कि मैं अपनी आखिरी सांस तक लोगों के लिए ऐसे ही मदद करता रहूंगा और आप लोगों का सहयोग मिला तो एक दिन विश्व स्तर अपनी टीम इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी को ले जाऊंगा I भारत अनेकता में एकता के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है और मेरा संकल्प अपने देश की इसी प्रसिद्धि को बनाए रखना है और अपने देशवासियों के लिए हर समय हर तरीके कि मुमकिन मदद करना है I
Also read