Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeMarqueeपुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,व्यवसायी हत्याकांड का हुआ खुलासा

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,व्यवसायी हत्याकांड का हुआ खुलासा

ब्यूरो रिपोर्ट अवधनामा

●सूत्रों की माने तो जिले के उभरते अतीक माने जाते थे राका, युवाओं में थी तेज नेटवर्किंग

गोसाईगंज/सुल्तानपुर।गोशाईगज पुलिस टीम व स्वाट टीम की मेहनत लायी रंग उघ़ड़पुर बाजार में हुये व्यापारी हत्याकाण्ड का सफल अनवारण करते हुये 02 अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज कर राहत की सांस ली।पूरा घटनाक्रम पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के देखरेख में स्वाट टीम व थाना गोशाईंगज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आज उघड़पुर बाजार में दिनदहाड़े हुई व्यापारी भूपेन्द्र सिंह उर्फ टिन्कू जो कि ग्राम जासापारा,थाना गोशाईगंज,के निवासी थे।उनके हत्याकाण्ड में संलिप्त दो अभियुक्त देव दत्त सिंह उर्फ बाबा पुत्र विनोद कुमार सिंह व रजत सिंह उर्फ राका पुत्र लक्ष्मीनारायण सिह निवासीगण जासापारा,थाना-गोशाईंगज,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया है।सूत्रों की माने तो जिले में रजत सिंह राका का नए उभरते माफिया टाइप के लड़कों से अक्सर सम्बन्ध रहता था।जिसके चलते राका की नेटवर्किंग काफी तेज बनी रहती थी।आस पास के जिलों में भी राका का युवाओं में काफी खौफ माना जाता है। वहीं हत्या में संलिप्त अन्य अभियुक्तगण की तलाश हेतु टीमें रवाना कर दी गयी है। आज सुबह साढ़े ग्यारह बजे गोलाघाट के पास टैक्सी स्टैण्ड पर पुलिस ने उक्त अपराधी को दबोचने में सफलता हासिल की।जिनके खिलाफ सम्बन्धित अपराध मु0अ0सं0-479/20 धारा-147/148/149/307/302/504/506/120Bभा0द0वि0 व 07 CLA ACT आदि हैं। जिसमें शिवाकान्त त्रिपाठी, परमात्मा सिंह इत्यादि साथियों की अहम भूमिका रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular