Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeMarqueeकृष्ण कुमार यादव बने वाराणसी परिक्षेत्र के नए पोस्टमास्टर जनरल

कृष्ण कुमार यादव बने वाराणसी परिक्षेत्र के नए पोस्टमास्टर जनरल

भारतीय डाक सेवा के वर्ष 2001 बैच के अधिकारी श्री कृष्ण कुमार यादव को वाराणसी परिक्षेत्र का नया पोस्टमास्टर जनरल बनाया गया है। श्री यादव सम्प्रति लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ पद पर कार्यरत हैं। मूलतः उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के निवासी  श्री कृष्ण कुमार यादव चर्चित हिन्दी साहित्यकार व ब्लाॅगर भी हैं और विभिन्न विधाओं में उनकी 7 पुस्तकें  प्रकाशित हो चुकी हैं। एक कुशल व संवेदनशील प्रशासक के रूप में लोकप्रिय श्री यादव इससे पूर्व सूरत (गुजरात), लखनऊ, कानपुर, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, इलाहाबाद एवं जोधपुर (राजस्थान) में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं। जब श्री यादव इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं (फरवरी 2012 से मार्च 2015) पद पर पदस्थ थे, उस समय वाराणसी, इलाहाबाद परिक्षेत्र का ही  भाग हुआ करता था।  ऐसे में वाराणसी क्षेत्र उनके लिए अनजाना नहीं है। वाराणसी परिक्षेत्र के अधीन वाराणसी, भदोही, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर और बलिया जिले शामिल हैं।
ज्यादा सम्भावना है कि श्री कृष्ण कुमार यादव शुक्रवार को लखनऊ से वाराणसी आकर पोस्टमास्टर जनरल का कार्यभार ग्रहण कर लेंगे। श्री यादव ने कहा कि उनकी प्राथमिकता डाक विभाग द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं से  अधिकाधिक लोगों को जोड़ना होगा। सभी प्रकार की डाक के त्वरित वितरण पर जोर देते हुए डाकघर बचत योजनाओं, सुकन्या समृद्धि योजना, डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक इत्यदि से अधिकाधिक लोगों को आच्छादित करते हुए वित्तीय समावेशन को  बढ़ावा दिया जायेगा। लोगों की शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया जायेगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular